MP : शिवराज करेंगे बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, एक दर्जन कलेक्टर-SP बदलेंगे, IG-कमिश्नर से लेकर प्रमुख सचिवों का भी होगा तबादला

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
MP : शिवराज करेंगे बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, एक दर्जन कलेक्टर-SP बदलेंगे, IG-कमिश्नर से लेकर प्रमुख सचिवों का भी होगा तबादला

हरीश दिवेकर, BHOPAL. शिवराज सरकार मिशन-2023 से पहले बड़ी प्रशासनिक सर्जरी करने जा रही है। अफसरों के थोकबंद तबादलों को लेकर मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस (MP Chief Secretary Iqbal Singh Bains) और कार्मिक विभाग की प्रमुख सचिव दीप्ति गौड़ मुखर्जी की दो-तीन बैठकें हो चुकी हैं। हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्य सचिव और डीजीपी सुधीर सक्सेना के साथ भी तबादलों को लेकर चर्चा की है। इसमें कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ, एसपी-आईजी से लेकर प्रमुख सचिवों को बदले जाने पर चर्चा हुई है। सीएम कार्यालय के उच्च पदस्थ सूत्रों की मानें तो ये सूची सितंबर के दूसरे सप्ताह में जारी हो सकती है।





बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की तैयारी





दरअसल 22 अगस्त को मध्य क्षेत्र परिषद की बैठक में शामिल होने के लिए अमित शाह भोपाल आए हैं। इसके दो दिन बाद पचमढ़ी में 24 से 26 अगस्त तक बीजेपी की प्रदेश कार्य समिति की बैठक होगी। इसी के साथ मुख्यमंत्री विभागों की बड़ी समीक्षा बैठक करने जा रहे हैं। जो संभवतः 5 सितंबर तक चलेगी। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि सितंबर के दूसरे सप्ताह में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक इस तबादला सूची में दो साल से ज्यादा समय तक जमे कलेक्टर-एसपी को हटाया जाएगा, वहीं स्थानीय चुनाव में जहां परिणाम अच्छे नहीं आए हैं उन जिलों के कलेक्टरों पर भी गाज गिरना तय माना जा रहा है। इसके साथ ही चुनावी साल को देखते हुए उन जिलों के कलेक्टर-एसपी, जिला पंचायत सीईओ भी हटाए जा सकते हैं, जिनकी स्थानीय नेताओं से पटरी नहीं बैठ रही है। इनमें से कुछ को दूसरे जिलों में भी पदस्थ किया जा सकता है। सूत्रों की मानें तो इस प्रशासनिक सर्जरी में 2014 बैच के आईएएस अफसरों को कलेक्टर बनने का मौका मिल सकता है। अभी तक 2013 बैच के ही अफसर कलेक्टर बन पाए हैं, इसी तरह प्रमोटी आईएएस में 2012 और 2013 बैच के अफसरों की लॉटरी खुल सकती है। तबादले का एक आधार हर माह कलेक्टर, कमिश्नर, आईजी और पुलिस अधीक्षकों की तैयार कराई जाने वाली रिपोर्ट को भी बनाया जाएगा। इसके अलावा सीएम हेल्पलाइन में जिन जिलों की शिकायतें अधिक आ रही हैं, उसे भी तबादलों में आधार बनाया जाएगा।





इन जिलों के बदलेंगे कलेक्टर





सूत्रों का कहना है कि पहले दौर की बैठक में जिन जिलों के कलेक्टर बदले जाने की चर्चा हुई है उनमें भोपाल, ग्वालियर, जबलुपर, मुरैना, छिंदवाड़ा, उमरिया, देवास, शाजापुर, बुरहानपुर, सिवनी, सिंगरौली, मंडला, आगर-मालवा, टीकमगढ़ और सीहोर शामिल हैं। इसी के साथ सिंगरौली और छतरपुर के जिला पंचायत भी बदले जा सकते हैं। हालांकि इस पर अभी एक दौर की बैठक और होना है उसके बाद ही सूची फाइनल होगी।





भोपाल, जबलपुर और सागर कमिश्नर बदलेंगे





सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भोपाल कमिश्नर गुलशन बामरा, निकुंज श्रीवास्तव कमिश्नर नगरीय प्रशासन और मुकेश गुप्ता डायरेक्टर टीएनसीपी को हटाया जाएगा। दरअसल तीनों प्रमुख सचिव के पद पर बहुत पहले पदोन्नत हो चुके हैं। इस फेरबदल में इन्हें विभाग की जिम्मेदारी दी जाएगी। वहीं जबलपुर कमिश्नर चन्द्रशेखर बोरकर और सागर कमिश्नर मुकेश शुक्ला को भी बदला जा सकता है। आबकारी कमिश्नर राजीव दुबे इसी माह 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उनके स्थान पर भी पदस्थापना की जानी है। इस पद पर सभी की नजर है। इसी तरह से चंबल संभाग का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे ग्वालियर कमिश्नर आशीष सक्सेना भी अगले माह तीस सितम्बर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।





इन जिलों के बदलेंगे एसपी





कटनी, दमोह, हरदा, जबलपुर, शिवपुरी, धार, बुरहानपुर, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, देवास, झाबुआ और अशोकनगर जिला शामिल है। इसमें नरसिंहपुर और छिंदवाड़ा एसपी डेपुटेशन पर केन्द्र में जा रहे हैं। इसी तरह डीआईजी में खरगोन, बालाघाट और नर्मदापुरम में बदलाव होगा। इन नामों पर भी अभी प्रारंभिक चर्चा हुई है। सितंबर के पहले सप्ताह में एसपी-डीआईजी और आईजी के तबादलों पर सीएम एक बार और चर्चा करेंगे उसके बाद सूची फाइनल होगी। उधर, स्पेशल डीजी एसएएफ मिलिंद कानस्कर एक माह बाद 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उनकी जगह परिवहन आयुक्त एसके झा स्पेशल डीजी पद पर पदोन्नत होंगे।





इन प्रमुख सचिवों के बदलेंगे विभाग





रश्मि अरुण शमी, पल्लवी गोविल, दीपाली रस्तोगी, संजय दुबे, नीरज मंडलोई, प्रतीक हजेला, अमित राठौर के विभाग बदले जा सकते हैं। जिन प्रमुख सचिवों के पास एक से ज्यादा विभागों की जिम्मेदारी है या अतिरिक्त प्रभार है। अब ऐसे अफसरों से अतिरिक्त प्रभार वापस लेकर उस पद पर किसी अधिकारी की स्वतंत्र पदस्थापना की जा सकती है।



 



MP Chief Secretary Iqbal Singh Bains Administrative changes in Madhya Pradesh Shivraj Singh Chouhan will transfer officers IAS transfer IPS transfer Collector will change SP मध्यप्रदेश में प्रशासनिक बदलाव शिवराज सिंह चौहन करेंगे अधिकारियों का ट्रांसफर आईएएस का तबादला आईपीएस का ट्रांसफर कलेक्टर एसपी बदलेंगे एमपी का मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस