केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के ग्वालियर दौरे की हर तैयारी पर शिवराज की बारीक नजर , हर बिंदु समझा फिर दिए निर्देश

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के ग्वालियर दौरे की हर तैयारी पर शिवराज की बारीक नजर , हर बिंदु समझा फिर दिए निर्देश

GWALIOR.मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने आज अचानक ग्वालियर पहुंचकर 16 अक्टूबर को ग्वालियर पहुंच रहे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे की तैयारियों की बिंदुवार समीक्षा की।  उन्होंने पहले अधिकारियों के साथ बैठक की। सबसे पहले उन्होंने तैयारियों को जाना और फिर आवश्यक  निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने बीजेपी नेताओं के साथ भी बैठक कर आयोजन को ऐतिहासिक बनाने का आह्वान किया। इस बैठक में भाग लेने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ख़ास तौर पर दिल्ली से ग्वालियर आये जबकि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी उपस्थित रहे। 



शिवराज बोले - इस माह दो बड़े काम हो रहे हैं 



ग्वालियर मे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा हैं कि यह मध्य प्रदेश का सौभाग्य हैं कि इस महीने मे 2 महत्वपूर्ण काम संपन्न होने जा रहे हैं,एक कार्यक्रम 11 अक्टूबर को उज्जैन में महाकाल महाराज के मंदिर के प्रांगण में महाकाल लोक निर्मित के लोकार्पण का है जो अपने आप में अद्भुत है। इसका शुभारम्भ करने पीएम मोदी स्वयं पधार रहे हैं। 



मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता 



उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री  के नेतृत्व में जो सांस्कृतिक पुनरुत्थान का नया युग भारत में प्रारंभ हुआ है, पहले केदारनाथ फिर काशी विश्वनाथ, उसके बाद महाकाल महाराज की नगरी उज्जैन में हुआ है।  इसमें भी भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री और दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता  नरेंद्र मोदी उज्जैन पधार रहे हैं।  चौहान ने प्रदेश की जनता से इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है, उन्होंने कहा कि जो लोग वहां नहीं पहुंच सकते वे अपने घरों में टेलीविजन स्क्रीन पर उस कार्यक्रम को देख सकते हैं।



सिंधिया की तारीफ़ की 



 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा 16 तारीख को देश के यशस्वी गृहमंत्री अमित शाह पधार रहे हैं, उन्होंने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की भी तारीफ की।  उन्होंने कहा कि जब से केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नागर विमानन मंत्रालय की कमान संभाली है,तब से मध्य प्रदेश को एयर कनेक्टिविटी में लगातार सौगात मिल रही हैं। यह सिंधिया  के ही प्रयास है कि उन्होंने ग्वालियर को एक नए एयर टर्मिनल की सौगात दी है,उसके निर्माण के लिए भूमि पूजन के लिए देश के गृहमंत्री अमित शाह आ रहे हैं, मेला ग्राउंड में यह कार्यक्रम रखा गया है जिसमें ग्वालियर चंबल अंचल के लाखों लोग सुनने के लिए पहुंचेंगे, उस कार्यक्रम की व्यवस्थाओं के लिए हमने एक बैठक ली है ,अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं। सीएम ने बीजेपी सरकार को डबल इंजन की सरकार बताते हुए केंद्र और राज्य सरकार दोनों की तारीफ की है । 


Shivraj Singh Chauhan शिवराज सिंह चौहान Narendra Singh Tomar नरेंद्र सिंह तोमर Jyotiraditya Scindia ज्योतिरादित्य सिंधिया अमित शाह का ग्वालियर दौरा Amit Shah's Gwalior visit preparation meeting for Shah's visit शाह के दौरे के लिए तैयारी बैठक