JABALPUR: जबलपुर में शिवराज और कमल नाथ दिखाएंगे ताकत, दोनों करेंगे रोड शो, बीजेपी-कांग्रेस दोनों की है पूरी तैयारी

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
JABALPUR: जबलपुर में शिवराज और कमल नाथ दिखाएंगे ताकत, दोनों करेंगे रोड शो, बीजेपी-कांग्रेस दोनों की है पूरी तैयारी

Jabalpur. नगर निगम चुनाव के तहत जबलपुर में गुरूवार को जनता के बीच दोनों तरफ से दिग्गज चुनाव प्रचार की कमान संभालने जा रहे हैं। गुरूवार को दिन में जहां पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ विभिन्न कार्यक्रमों के बाद रोडशो करेंगे तो वहीं देर शाम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रोडशो करने जा रहे हैं। 





सीएम 3 तो पूर्व सीएम 2 विधानसभा को करेंगे कवर




गुरूवार को जबलपुर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के रोड शो होने हैं। बीजेपी द्वारा सीएम के संशोधित कार्यक्रम के तहत अब मुख्यमंत्री 3 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेंगे और ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं के बीच पहुंचेंगे वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ का रोड शो दो विधानसभा क्षेत्रों तक ही रखा गया है। हालांकि वे डुमना एयरपोर्ट से चॉपर के जरिए सीधे पश्चिम विधानसभा क्षेत्र स्थित नर्मदा तट ग्वारीघाट पहुंचकर पूजन अर्चन करेंगे।   





बीजेपी-कांग्रेस दोनों की है पूरी तैयारी




नगर निगम चुनाव के तहत गुरूवार को अपने-अपने नेताओं के भव्य स्वागत के लिए दोनो राजनैतिक दलों ने तैयारी कर रखी है। दोनों तरफ से पूरे शहर के कार्यकर्ताओं को एकजुट रहने के निर्देश दिए गए हैं इस दौरान आचार संहिता के चलते अपने-अपने नेताओं का स्वागत करने उतने मंच तो नहीं लग पाऐंगे जितना आम दिनों में लगते हैं लेकिन बावजूद इसके दोनों नेताओं के भव्य स्वागत की तैयारियां चल रही हैं।


जबलपुर BJP शिवराज Shivraj Singh Chauhan Jabalpur कमल नाथ kamalnath जबलपुर न्यूज़ CONGRESS Jabalpur News Road Show