भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और वीडी शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लंबी उम्र के लिए अनुष्ठान किया है। पीएम की रक्षा के लिए भोपाल के गुफा मंदिर में महामृत्युंजय का जाप (Mahamrityunjaya Jaap for narendra modi) किया जा रहा है। शिवराज (Shivraj Jaap for modi) 6 जनवरी को दोपहर में एक बजे गुफा मंदिर पहुंचे। इसके बाद प्रधानमंत्री की रक्षा के लिए प्रार्थना की। इस दौरान सीएम के साथ बीजेपी के पदाधिकारी भी मौजूद है।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की दीर्घायु के लिए महामृत्युंजय जाप। #Bhopal https://t.co/0Yb5QBToCA
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) January 6, 2022
उज्जैन में वीडी शर्मा कर रहे: इधर, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma jaap for pm security) उज्जैन पहुंचे। यहां उन्होंने पीएम की रक्षा के लिए महाकाल मंदिर (Mahakal mandir) में महामृत्युंजय का जाप किया। इसके साथ ही ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में भी जाप हो रहा है। वहीं, इंदौर (jaap for pm modi in indore) में रणजीत हनुमान मंदिर और राजबाड़ा में अहिल्या प्रतिमा के सामने BJP कार्यकर्ता जाप करेंगे। इसके अलावा खण्डवा में भी पीएम के लिए प्रार्थना होगी।
सुरक्षा के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया: प्रदेश सरकार में मंत्री भूपेंद्र सिंह ने पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक पर कहा कि देश के लिए यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना दरअसल कांग्रेस का आपराधिक षड़यंत्र है। जिस जगह प्रधानमंत्री का काफिला रोका गया, वो जगह से पाकिस्तान की सीमा केवल 30 किलोमीटर दूर है। कांग्रेस ने साजिश रचकर प्रधानमंत्री की सुरक्षा में योजनाबद्ध तरीके से बाधा पहुंचाई। इस षड़यंत्र के लिए कांग्रेस पार्टी और उसकी पंजाब सरकार की सारा देश निंदा कर रहा है।
ये है मामला: 5 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला (PM Modi Kafila controversy) फंसने के बाद से हंगामा बरपा हुआ है। ये काफिला पंजाब के हुसैनीवाला में तलवाई भाई से कुछ ही दूरी पर करीब 20 मिनट तक अटका रहा था। यहां से महज 30 किलोमीटर दूर इंडिया और पाकिस्तान की बॉर्डर (India pak border) है। इस एरिया में लगातार टिफिन बम और अन्य विस्फोटक पदार्थ मिलते रहे हैं। इस कारण सुरक्षा बलों की भी सांसे अटक गई थी। वहीं, इस मौके पर मध्यप्रदेश में BJP कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह पीएम की रक्षा के लिए प्रार्थना सभाओं का आयोजन किया।