बैंडवाले के घर शिवराज: रात रुके, खाना खाया; सुबह खाट पर बैठकर शेव की और चौपाल लगाई

author-image
एडिट
New Update
बैंडवाले के घर शिवराज: रात रुके, खाना खाया; सुबह  खाट पर बैठकर शेव की और चौपाल लगाई

बुरहानपुर. मध्यप्रदेश में हो रहे उपचुनाव में हर दिन अलग तस्वीर नजर आ रही है। यहां शनिवार, 23 अक्टूबर को सीएम (CM) शिवराज सिंह कुछ अलग ही अंदाज में नजर आए। वे बुरहानपुर के बहादुरपुर में तुकाराम के घर पहुंचे। शिवराज यहां चारपाई पर बैठकर चाय की चुस्कियां ले नजर आए। वहीं सुबह करीब 6 बजे उन्होंने जमीन पर बैठकर दाढ़ी बनाई और उसके बाद करीब 8 बजे बहादरपुर स्थित मंदिर में दर्शन के लिए गए।

सीएम ने बताया अपना मकसद

सीएम का कहना है कि हमारा मकसद सरकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाना है। हमें ये देखना होगा कि जमीनी स्तर पर लोगों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं। मंत्रालय में बैठकर आम आदमी का दर्द नहीं समझा जा सकता। महलों में हर कोई सो सकता है। नई योजनाओं का जन्म तभी होता है जब हम लोगों की परिस्थितिओं और अपेक्षाओं के बारे में गहराई से जान पाते हैं।

कांग्रेस Vs बीजेपी

खंडवा में उपचुनाव है। नंदकुमार सिंह चौहान के निधन के बाद ये सीट खाली है। BJP ने ज्ञानेश्वर पाटिल को अपने उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतारा है तो कांग्रेस से राजनारायण सिंह मैदान में है। वंशवाद से इतर भाजपा ने नंदू भैया के पुत्र हर्षवर्धन को टिकट नहीं दिया और ज्ञानेश्वर पाटिल पर भरोसा जताकर यह संदेश दिया कि भाजपा में कार्यकर्ता महत्वपूर्ण है, वंशवाद नहीं। भाजपा ने पाटिल को टिकट तो दे दिया तो उसे जिताने की जवाबदारी भी आ गई क्योंकि भाजपा के ही कुछ नेता नए चेहरे से नाखुश हैं। ऐसे में तमाम बड़े नेताओं के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुद मैदान संभाला है और वे दौरे कर रहे हैं।

morning at bandwale house stayed night food chapel CM shaved The Sootr Shivraj cot sitting