New Update
/sootr/media/post_banners/41da70b9ee283f14577564bdd56da03490064f078a1a5a1df158df954604834a.jpeg)
Bhopal. मुख्यमंत्री चौहान ने 25 अप्रैल को सुबह 6.30 बजे पीएचई विभाग की बड़ी बैठक बुलाई। मुख्यमंत्री ने सीएम हाउस में ही मीटिंग ली। शिवराज 24 अप्रैल देर रात 1.30 बजे नसरुल्लागंज का दौरा कर लौटे थे। बैठक में पीएस टू सीएम मनीष रस्तोगी, पीएस पीएचई मलय श्रीवास्तव, एमडी जल निगम तेजस्वी नायक, कमिश्नर भोपाल गुलशन बामरा, ईइनसी पीएचई , सीहोर कलेक्टर समेत संबंधित कई अफसर मौजूद रहे।
शिवराज ने पेयजल की स्थिति को लेकर चिंता जताई। साथ ही गर्मी के मौसम में प्रदेश में पेयजल और पानी की सुचारू सप्लाई को लेकर निर्देश दिए। ये भी कहा कि फील्ड में पेयजल की स्थिति में सुधार की जरूरत है। नियमित जल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।
मुख्यमंत्री ये 11 निर्देश
- वोल्टेज की प्रॉब्लम के कारण पानी नही दे पाना चिंताजनक है। विद्युत विभाग से समन्वय कर जल उपलब्ध कराएं।