Bhopal. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 24 मई को आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए जन-सहयोग से खिलौने जुटाने का कैंपेन शुरू किया। शिवराज ने जनता के बीच हाथ ठेला लेकर बच्चों के लिए खिलौने जुटाए। इसके लिए मुख्यमंत्री भोपाल के अशोका गार्डन इलाके पहुंचे।
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj के आग्रह पर आंगनवाड़ियों के बच्चों के लिए हर घर से खिलौने और जरूरत के सामान भेंट किये जा रहे हैं। प्रत्येक नागरिक, माताएं, बहनें और बच्चे भी बढ़-चढ़कर योगदान कर रहे हैं। #MamaKiAaganwadi pic.twitter.com/fCx8gX0E18
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) May 24, 2022
एडॉप्ट एन आंगनवाड़ी
मुख्यमंत्री के कैंपेन को 'एडॉप्ट एन आंगनवाड़ी' नाम दिया गया है। लोगों ने भी अपने घर की बालकनी और छत पर खड़े होकर शिवराज को खिलौने दिए। शिवराज के साथ चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भी मौजूद रहे। सारंग ने बताया कि आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए खिलौने और जरूरी चीजें जन-सहयोग से जुटा रहे हैं। सीएम के साथ भोपाल के प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह और गोविंदापुरा विधायक कृष्णा गौर भी शामिल मौजूद रहीं।
#MamaKiAaganwadi में खिलौनों के साथ नागरिकों के अपार स्नेह की वर्षा हो रही है। इन ढेर सारे खिलौनों में आंगनवाड़ी के बच्चों की मुस्कान छिपी है।
हर बच्चा मुस्कुराये, यही मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj का प्रयास है। pic.twitter.com/YSRNvQDQAv
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) May 24, 2022
खिलौना पॉलिटिक्स
CM के हाथ ठेला निकालने से पहले ही इस मामले में पॉलिटिक्स भी हो गई। शिवराज के अभियान शुरू करने से एक दिन पहले ही कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने भी ठेले पर खिलौने जमा कर बच्चों को बांटे। पूर्व मंत्री ने 23 मई को भोपाल के दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के सुनहरी बाग की आंगनवाड़ी नंबर-741 में बच्चों को खिलौने बांटे। किताबें भी बांटी। शर्मा ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी आंगनवाड़ियों में खिलौने बांटे जाएंगे। कांग्रेस के इस एक्शन पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का रिएक्शन भी आया। उन्होंने तंज कसा- कांग्रेस को यह तय करना चाहिए कि वो आंगनवाड़ी के लिए खिलौने इकट्ठा कर रही है या राहुल गांधी के लिए।
इन्होंने किया शिवराज के Appriciate