उत्तराखंड के काशीपुर में समारोह में सीढ़ियों से गिरे शिवराज, मुस्कुराए और चल दिए

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
उत्तराखंड के काशीपुर में समारोह में सीढ़ियों से गिरे शिवराज, मुस्कुराए और चल दिए

Bhopal/Kashipur. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीढ़ियों से फिसलकर गिर गए। हालांकि, उन्हें कोई चोट नहीं आई। साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें उठाया और फिर सभी चल दिए। शिवराज 18 अप्रैल को उत्तराखंड में बीजेपी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश के भतीजे के रिसेप्शन में पहुंचे थे। ढाई महीने पहले भी वे फिसल गए थे। तब उनके पैर में चोट आई थी। वह हादसा एमपी के सीहोर जिले के प्रवास के दौरान हुआ था।



रिसेप्शन काशीपुर के उधम सिंह नगर के होटल में था। इसमें शरीक होने के लिए कई बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और बड़े नेता आए हुए थे। शिवराज भी पहुंचे थे। जैसे ही वे रिसेप्शन हॉल में जाने वाली सीढ़ियों से उतर रहे थे, तभी उनका पैर फिसल गया। शिवराज को उत्तराखंड BJP के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें तुरंत उठा लिया। उठने के बाद शिवराज मुस्कुराकर आगे चल दिए।




— TheSootr (@TheSootr) April 19, 2022



सीहोर में पैर में जख्मी हो गया था



इसी साल जनवरी में शिवराज के पैर में लोहे का सरिया घुस गया था। सीहोर में मुख्यमंत्री शाहगंज में पार्टी कार्यकर्ता महेश पटेल के बेटे के निधन पर नारायणपुर में पुष्पांजलि अर्पित करने गए थे। पहली मंजिल पर दिवंगत की फोटो रखी हुई थी। मुख्यमंत्री जब सीढ़ी से होकर वहां जा रहे थे, तभी उनका पैर रोशनी के लिए खुली जाली में फंस गया था। उनके बांए पैर में चोट आई थी। 1998-99 में सांसद रहने के दौरान वे सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

 


शिवराज सिंह चौहान SHIVRAJ SINGH CHOUHAN मप्र मुख्यमंत्री Uttarakhand BJP Leader उत्तराखंड बीजेपी नेता MP CM reception wedding ceremony Slipped Kashipur फिसले शादी कार्यक्रम काशीपुर रिसेप्शन