शिवराज ने ड्रोन उड़ाया, लड़खड़ाया तो सिंधिया ने कंट्रोल किया, अब चर्चा

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
शिवराज ने ड्रोन उड़ाया, लड़खड़ाया तो सिंधिया ने कंट्रोल किया, अब चर्चा

ग्वालियर. यहां 10 मार्च को मध्य प्रदेश के पहले ड्रोन स्कूल के उद्घाटन हुआ। इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ड्रोन उड़ाया। उड़ने के दौरान ड्रोन जब अनियंत्रित होने लगा तो केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ड्रोन को कंट्रोल किया। हालांकि, रिमोट शिवराज पकड़े हुए थे। सिंधिया ने ही आसमान में लड़खड़ा रहे ड्रोन को सुरक्षित नीचे उतारा। अब सिंधिया के रिमोट ऑपरेट करने की सियासी गलियारों में खासी चर्चा हो रही है। लोगों का मानना है कि ये कुछ वैसा ही था, जैसे सिंधिया ने बीजेपी ने कांग्रेस विधायकों से बीजेपी में एंट्री कर शिवराज की सरकार बनवाई थी। इस मौके पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद थे।



5 जिलों में खोले जाने हैं ड्रोन स्कूल: ग्वालियर में 3 महीने पहले सिंधिया के प्रयासों से ड्रोन मेला लगाया गया था। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में सीएम शिवराज सिंह और विशेष अतिथि के रूप में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर शामिल हुए थे। देश की 11 कंपनियों ने 32 तरह के ड्रोन का प्रदर्शन किया था। उस समय सीएम ने प्रदेश में जल्द पांच ड्रोन स्कूल खोलने की घोषणा की थी। यह ड्रोन स्कूल इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और सतना में खोले जाने हैं। उसी के तहत प्रदेश का पहला ड्रोन स्कूल ग्वालियर के MITS में खुला है। गुरुवार को ड्रोन स्कूल के शुभारंभ के लिए प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज सिंह ग्वालियर पहुंचे। उनके साथ में नरेंद्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया भी थे।



माधवराव की जयंती पर शिवराज का नमन: 10 मार्च को माधवराव सिंधिया की 77वीं जयंती थी। इस मौके पर शिवराज, सिंधिया की छतरी पहुंचे, फोटो पर पुष्प अर्पित किए और वहां बैठकर भजन सुने। यहां केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, यशोधरा राजे सिंधिया समेत कई मंत्री मौजूद थे।




shivraj

माधवराव सिंधिया की फोटो पर माल्यार्पण करते शिवराज सिंह चौहान।





 


BJP Drone Flying बीजेपी ड्रोन उड़ाया उड्डयन मंत्री Aviation Minister रिमोट कंट्रोल ज्योतिरादित्य सिंधिया Jyotiraditya Scindia मप्र मुख्यमंत्री remote control MP CM शिवराज सिंह चौहान SHIVRAJ SINGH CHOUHAN
Advertisment