पीएम आवास योजना की धीमी गति पर नाराज हुए CM शिवराज, तीन कलेक्टरों को लगाई फटकार

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
पीएम आवास योजना की धीमी गति पर नाराज हुए CM शिवराज, तीन कलेक्टरों को लगाई फटकार

भोपाल. आठ घंटे तक चली कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में पीएम आवास योजना की धीमी गति पर नाराजगी जताई। सीएम ने निवाड़ी, टीकमगढ़ और अनूपपुर के कलेक्टरों को फटकार लगाई। सीएम ने दो टूक कहा कि ये बात साफ दिखाई दे रही है कि कलेक्टर इन योजनाओं की समीक्षा नहीं कर रहे। सीएम ने कहा कि कलेक्टर निकाय स्तर पर सीएमओ कस दें ताकि लोगों को वक्त पर योजनाओं का लाभ मिल सके। सीएम ने चेतावनी देते हुए कलेक्टरों से कहा कि यदि आप से ये नहीं हो पा रहा है तो मैं यहां से आप पर कार्रवाई करता हूं। सीएम ने कहा कि हितग्राही को समय से पैसा न देना सबसे बड़ा कलंक है। कोई यदि गरीबों का पैसा खा जाए, यह माफ करने लायक नहीं है। यदि कोई पैसा खाता है तो उसको नौकरी से तत्काल बर्खास्त करना है। उन्होंने पूछा कि अलीराजपुर आप पीछे क्यों हैं, कोई नीचे पैसे तो नहीं खा रहा है। सीएम ने कहा कि मैं जहां - जहां जाऊंगा, वहां जनता से पूछूंगा। उन्होंने झाबुआ कलेक्टर से कहा कि आपके यहां से भ्रष्टाचार की शिकायतें बहुत आती हैं, यह नहीं चलेगा, इसे ठीक करें। 



माफिया पर टेढ़ी नजर



सीएम ने माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए अफसरों को फ्री हैंड दे दिया। सीएम ने कहा कि माफिया और गुंडों की जमीनों पर अब गरीबों को प्लॉट दिए जाएंगे। यहां लोग मकान बना सकेंगे। सीएम ने शनिवार को अफसरों को माफिया के खिलाफ की गई कार्रवाई की जानकारी सार्वजनिक करने के लिए कहा। ये भी कहा कि प्रदेश में अवैध रूप से रहने वाले बांग्लादेशियों की भी तलाशी की जाए। भोपाल, खरगोन, इंदौर, झाबुआ, टीकमगढ़ में भू-माफियाओं के खिलाफ सबसे ज्यादा कार्रवाई की गई हैं। 



अवैध शराब के विरुद्ध की गई कार्रवाई




  • इंदौर में कुल 40,789 लीटर अवैध शराब जप्त की गई, जिसकी कुल कीमत 1.05 करोड़ रूपये है।


  • अलीराजपुर में 367 अपराध दर्ज किये गये, जिसमें रु. 29.62 लाख मूल्य की 9,076 लीटर शराब जब्त की गई और रु. 64.50 लाख मूल्य के 6 वाहन जब्त किये गये।

  • राजगढ़ में ग्राम दयाखेडी के कंजर डेरा में घेराबंदी कर 5.06 लाख रुपये की 130 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब और करीब 4,800 लीटर महुआ लाहन नष्ट किया गया। 

  • खरगौन में रु. 7.16 लाख की 1,067 लीटर शराब और लो‍डिंग वाहन जब्त किया गया।

     


  • मुख्यमंत्री Collector-Commissioner Conference निवाड़ी niwari पीएम आवास टीकमगढ़ PM House अनूपपुर Tikamgarh शिवराज सिंह चौहान Chief Minister anuppur कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस SHIVRAJ SINGH CHOUHAN