/sootr/media/post_banners/d07861c9a0e1772484ef34210360d7439b812178051e6764da82a1b280a269f4.jpeg)
BHOPAL. शिवराज सरकार नया जेट प्लेन खरीदने जा रही है। टेक्निकल बिड में आने के बाद अमेरिका की टेक्सट्रॉन कंपनी ने मध्यप्रदेश सरकार को 1 करोड़ 85 लाख डॉलर में बेचने का फाइनेंशियल प्रपोजल दिया है। जोकि रुपए में तकरीबन 147 करोड़ होती है। इसमें इसमें तकरीबन 50 करोड़ का टैक्स लगेगा, ऐसे में सरकार को ये जेट प्लेन लगभग 200 करोड़ रुपए का पड़ेगा। स्टेट एविएशन डिपार्टमेंट ने इस प्रपोजल को चीफ सेक्रेटरी की हाईपावर कमेटी को भेज दिया है। कमेटी की मंजूरी मिलते ही इसे कैबिनेट में लाया जाएगा।
पुराना प्लेन 60 करोड़ में बिकेगा
तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ सरकार में खरीदा गया टर्बो प्रॉपलर प्लेन को 60 करोड़ में बेचा जाएगा। कोविड-19 की वैक्सीन का ट्रांसपोर्टेशन करते समय ये प्लेन ग्वालियर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। उड़ान भरने की स्थिति में न होने के कारण इसे ग्वालियर एयरपोर्ट पर ही ग्राउंडेड रखा गया है। अमेरिका की जिस कंपनी से इसे खरीदा गया था उसे ही इसे राइट ऑफ करके देने की तैयारी है।