भोपाल. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Sigh Chouhan) ने 2 अक्टूबर को जागृति अवस्थी के साथ पौधरोपण किया। जागृति ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा में देश में सेकंड रैंक हासिल की है। शिवराज ने जागृति को प्रदेश का गौरव बताया है। UPSC में सिलेक्ट हुए मध्य प्रदेश के कैंडिडेट्स का शिवराज सरकार 13 अक्टूबर को सम्मान करेगी।
इरादे पक्के हों तो कोई रोक नहीं सकता
शिवराज ने कहा कि जागृति ने यूपीएससी परीक्षा में सेकंड रैंक हासिल कर मध्य प्रदेश का नाम बढ़ाया है। मैनिट (MANIT) से बीई करने के बाद बीएचईएल (BHEL) में काम किया, लेकिन संकल्प मजबूत था। उन्होंने यही संकल्प लिया कि यूपीएससी में सिलेक्शन लेकर देश की सेवा करनी है। इरादे पक्के हों, संकल्प मजबूत हो, दिशा सही हो, समर्पण के साथ तैयारी करें तो सफलता निश्चित है। जागृति ने ये करके दिखाया। उनके भाई MBBS कर रहे हैं। उन्हें भी शुभकामनाएं। अगर परिवार से सहयोग मिले तो बेटियां असाधारण परिणाम दे सकती हैं।
दूसरे बच्चों को भी मिलेगी प्रेरणा
13 अक्टूबर करे मध्यप्रदेश के यूपीएससी में चयनित बेटे-बेटियों का सम्मान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य सिर्फ सम्मान करना ही नहीं है, बल्कि ये सफल बच्चे प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले बेटे-बेटियों को सकारात्मक संदेश देंगे। ये बच्चे स्वयं परिश्रम के बल पर चयनित हुए हैं। मध्यप्रदेश के बच्चे सिर्फ यूपीएससी की परीक्षा में ही नहीं, बल्कि अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में भी नाम रोशन कर रहे हैं। इन सफल बच्चों से दूसरे बच्चों को संदेश मिलेगा।