/sootr/media/post_banners/32c608039e927be7e7e8275bc22ac3859f01a8b6e35df954803e126d2fb5b4b4.png)
भोपाल. मध्यप्रदेश स्थापना दिवस (Madhya Pradesh Foundation Day) के मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) ने बड़ा ऐलान किया है। शिवराज ने बताया कि उद्यम क्रांति योजना (Plan) के तहत सरकार नौजवानों को बिजनेस (Business) शुरू करने के लिए लोन (Loan) की गारंटी देगी। यह गारंटी एक लाख से 50 लाख रुपए तक के लोन के लिए होगी। साथ ही सरकार लोन के ब्याज (Interest) पर 3 प्रतिशत की सब्सिडी देगी। इस समारोह में सीएम ने पीएम मोदी (PM Narendra Modi) को भगवान का अवतार बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री भारत के लिए वरदान है। वो आपदा को अवसर में बदलना जानते हैं।
बिजली की भी गारंटी देगी सरकार
हमने मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना बनाने का निर्णय लिया है। इसके अंतर्गत जो नौजवान बिजनेस प्रारंभ करना चाहेंगे, उनके लिए एक लाख रुपए से 50 लाख रुपए तक का लोन सरकार की गारंटी पर मिलेगा,जिसमें 3% ब्याज की सब्सिडी भी दी जाएगी: CM
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) November 1, 2021
सीएम ने कहा कि कुसुम 'ए' योजना के अंतर्गत कोई भी किसान, किसानों का संगठन, नौजवान, नगर पालिका, ग्राम पंचायत यदि 2 मेगा वॉट तक का सोलर प्लांट लगाना चाहेंगे तो उनकी बिजली 3 रुपए 5 पैसे से लेकर 3 रुपए 7 पैसे तक में खरीदने की गारंटी हम देंगे।
कुसुम 'ए' योजना के अंतर्गत कोई भी किसान, किसानों का संगठन, नौजवान, नगर पालिका, ग्राम पंचायत यदि 2 मेगा वॉट तक का सोलर प्लांट लगाना चाहेंगे तो उनकी बिजली 3 रुपए 5 पैसे से लेकर 3 रुपए 7 पैसे तक में खरीदने की गारंटी हम देंगे: CM
#MeraMadhyaPradesh#AtmaNirbharMPpic.twitter.com/VSPmissEnd
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) November 1, 2021