/sootr/media/post_banners/d321289d9f37abe7089bcd27e31b66f46352b0242a53d2668b95b1098cc1afce.png)
भोपाल. शनिवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बीजेपी मुख्यालय (bjp office) में बैठक ली। इस बैठक में बीजेपी के नवनियुक्त पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक में शिवराज ने कार्यकर्ताओं को कई हिदायतें दी। उन्होंने कहा कि अगर होर्डिंग-पोस्टर के चक्कर में रहोगे तो कोई भटे के भाव नहीं पूछेगा। अब स्वागत का दौर खत्म हो गया है। हमें मिलकर काम करना है। शिवराज ने कहा कि सबसे पहले पंचायत तक पहुंचिए। अगर हम पंचायत (panchatyat की जिम्मेदारी संभाल लें, तो कोई हमें हरा नहीं सकता।
पद का सम्मान होता है- सीएम
सीएम शिवराज (cm shivraj) ने कहा कि आज आप जिस पद पर हैं उसका सम्मान हो रहा है। अगर कोई और इस पद पर होता है तो उसका सम्मान होता। कोई किसी गलतफहमी में नहीं रहे। अगर काम नहीं करोगे तो भुला दिए जाओगे। उन्होंने कहा कि सरकार के काम मैं आपके हाथों में सौप रहा हूं। अकेले हम नहीं करेंगे, आप संभालिए। सरकार और संगठन मिलकर करेंगे। अपनी सरकार है, काहे का डरना।’
उपचुनाव ताकत से लड़ना है- वीडी शर्मा
बैठक में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD sharma) ने कहा कि हम इतनी बड़ी ताकत से मैदान में उतर जाए तो उप चुनाव नहीं हारेंगे। इस ताकत को मैदान में उतारने की जरूरत हैं। उन्होंने कहा कि सभी समाज का प्रतिनिधित्व बीजेपी में होना चाहिए। अल्पसंख्यक समुदाय के बीच भी काम करना चाहते हैं।