/sootr/media/post_banners/1212731deab87419fab9dbdcad9ff7c0967eab131bb4c0aed1f294d0cb6ede84.jpeg)
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन में गठित स्व-सहायता समूह के सदस्यों को लगभग 300 करोड़ रुपए के बैंक लोन का वितरण किया। सीएम शिवराज ने कहा- मैं हर महीने बैंकों की क्लास लेता हूं। उनसे पूछता हूं कि तुमने कितना पैसा दिया।
'सूदखोरों को चक्कर में मत पड़ना': सीएम ने कहा कि स्व-सहायता समूह को बैंक लिंकेज मिला की नहीं। डंडा लेकर पीछे पड़ा हूं। तब जाकर आज 300 करोड़ रुपए बहनों के खाते में डाल रहे हैं। यह पैसा हर महीने डालते रहेंगे। सरकार द्वारा ऋण की सुविधा दी जा रही है। उसकी सुविधा लो। साहूकारों से पैसा लेने की कोई जरूरत नहीं है। सूदखोरों के चक्कर में हमको नहीं पड़ना है। नहीं तो वो बर्बाद कर देते हैं।
हर जगह महिलाओं की भागीदारी इसलिए बढ़ाई: शिवराज ने कहा कि बचपन से ही उन्होंने बेटे और बेटियों के बीच भेदभाव होते देखा है, तभी से दिमाग में यह बात बैठ गई कि मां, बहन और बेटी के सशक्तिकरण के लिए हरसंभव कार्य करना है। इसलिए पंचायत, नगर पालिका, नगर निगम आदि चुनावों में 50 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए आरक्षित किए। ऐसा नहीं करते तो साहब कहते घर में बैठ, चुनाव तो मैं लड़ रहा हूं। आज साहब प्रचार करते हैं और कहते हैं कि मेरी श्रीमति चुनाव लड़ रही हैं। यह बड़ा सामाजिक परिवर्तन है।