MP: शिवराज ने किया आदिवासियों के साथ नाश्ता, कमलनाथ ने पूछा CM से सवाल

author-image
एडिट
New Update
MP: शिवराज ने किया आदिवासियों के साथ नाश्ता, कमलनाथ ने पूछा CM से सवाल

भोपाल. शिवराज सिंह चौहान ने 16 नवंबर को आदिवासी कलाकारों के साथ ब्रेकफास्ट (Shivraj Breakfast With tribal Artist) किया। सीएम हाऊस पर हुए इस कार्यक्रम में प्रदेश के 650 आदिवासी कलाकारों (Tribal Artist) ने हिस्सा लिया। कलाकारों के साथ सीएम ने बिड़ई, कढ़ी, खिचड़ी, छोले-भटूरे और जलेबी का नाश्ता किया। इन कलाकारों ने सोमवार को जनजातीय गौरव दिवस (Tribal Pride Day) सम्मेलन में प्रस्तुति दी थी। सीएम ने घोषणा करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के मौके पर सभी 650 कलाकारों को 5-5 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि देंगे। वहीं, पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamalnath) ने आदिवासियों के लिए किए गए सरकार के प्रयासों (Aadiwasi Welfare) पर सवाल खड़ा करते हुए सवालों की झड़ी लगा दी। साथ ही पिछले 17 सालों के काम का श्वेत पत्र जारी करने की मांग की।

सीएम ने कलाकारों की सराहना की

— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) November 16, 2021

कमलनाथ ने मांगा काम का हिसाब

कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मै मांग करता हूं कि मध्यप्रदेश की 17 वर्ष की शिवराज सरकार, आदिवासी वर्ग के हित में आज तक किए गए कार्यों, निर्णयों, उसके क्रियान्वयन, अपनी सरकार में इस वर्ग के उत्थान के लिये लागू योजनाओं को लेकर एक श्वेत पत्र जारी करें।

आदिवासियों के लिए कई घोषणाएं

बिरसा मुंडा के जन्मदिन के मौके पर जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन हुआ। इसमें प्रदेश भर के आदिवासियों ने हिस्सा लिया था। भोपाल दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदिवासियों के लिए कई घोषणाएं की। ढाई लाख से ज्यादा आदिवासियों की मौजूदगी में पीएम ने आपका राशन आपके द्वार योजना की शुरुआत की। प्रधानमंत्री ने 20 नवनियुक्त पर्टिकुलरली वल्नरेवल ट्रायबल ग्रुप के शिक्षकों में से तीन शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया।

MP News CM Shivraj The Sootr tribal artist आदिवासी कलाकार adivasi politics Shivraj Breakfast With tribal Artist Shivraj Breakfast शिवराज विथ ट्राइबल आर्टिस्ट कलाकारों को प्रोत्साहन