शिवराज चिंतित: कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर अफसरों संग की बैठक, ये निर्देश दिए

author-image
एडिट
New Update
शिवराज चिंतित: कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर अफसरों संग की बैठक, ये निर्देश दिए

भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) कोरोना (Corona) के बढ़ते केस और बच्चों के वैक्सीनेशन (Vaccination) पर कलेक्टर-कमिश्नर (Collector-Commissioner) की बैठक ले रहे हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीएम शिवराज ने 30 दिसंबर को सतर्कता बरतने और युद्ध स्तर पर तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश के कलेक्टर-कमिश्नर को बैठक में सीएम ने सभी जिले के अधिकारियों के साथ बातचीत की। इस बैठक में सभी जिले के कलेक्टर, कमिश्नर, आईजी, DIG सहित संबंधित विभाग के अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल रहे। वहीं, बैठक में बच्चों के वैक्सीनेशन (vaccination) सहित मध्य प्रदेश में लगातार बढ़ रहे केसों पर चर्चा की गई।

इंदौर को सबसे ज्यादा सतर्क रहना है

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि टेस्टिंग कराने समेत सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करें। साथ ही इंदौर कलेक्टर को सीएम ने निर्देश दिए है कि हमारा प्रयास है कि कोविड के मरीजों को कोविड केयर सेंटर में रखें। उन्हें अस्पताल ले जाने की आवश्यकता न पड़े। फीवर क्लीनिक एक्टिव कर दें, जिससे टेस्टिंग लोग आसानी से करा पाएं। इंदौर को सबसे ज्यादा सतर्क रहना है, क्योंकि लोगों की आवाजाही ज्यादा है। सभी व्यवस्थाओं को रिव्यू कर लिया जाए। युद्धस्तर पर तैयारी करें।

रोका-टोकी अभियान जारी रखें

बैठक में सीएम ने कहा कि 2 तारीख को मैं क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियों से बात करूंगा। सभी कलेक्टर्स को जो टारगेट दे रहे हैं, उसे पूरा करें, मुझे सबकी रिपोर्ट दें, क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठकें सभी ने कर ली हैं। नीचे तक के क्राइसिस ग्रुप से हम संपर्क में रहें। मास्क लगाने का आग्रह करें, रोका-टोकी अभियान जारी रखें, सोशल डिस्टेसिंग का पालन, अनावश्यक भीड़भाड़ से बचें। कोविड केयर सेंटर का उपयोग ज्यादा से ज्यादा करें, हर जिले में एक कोविड केयर सेंटर होना चाहिए, बाकी ब्लॉक, पंचायत में भी जरूरत होगी तो शुरू करेंगे।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Corona Chief Minister Shivraj Singh Chouhan Vaccination Collector-Commissioner