GWALIOR. अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) के खिलाफ ग्वालियर (Gwalior) में भड़की हिंसा (Violence) मामले में पुलिस (Police) ने बड़ी सफलता हासिल की है...हिंसा में शामिल छात्रों (Students) के मोबाइल और सीसीटीवी फुटेज ने घटना से जुड़े कई राज खोले हैं...इस मामले में सेना भर्ती की तैयारी कराने वाले फिजिकल ट्रेनर (Physical Trainer) मनोज सिंह परमार का नाम सामने आया है...पुलिस के मुताबिक फिजिकल ट्रेनर सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए युवाओं को भड़का रहा था...आरोपी ने घटना का सोशल मीडिया पर लाइव भी किया था...पुलिस ने फिजिकल ट्रेनर के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज कर 5 हजार रूपए का इनाम (Reward) भी घोषित किया है...इसके साथ ही पुलिस ने 5 कोचिंग संचालकों (Coaching Operator) के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की है...इनमें से फिलहाल एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है