इंदौर में दो पक्षों में चली गोली, छत पर नशा पार्टी करने पर हुआ विवाद

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
इंदौर में दो पक्षों में चली गोली, छत पर नशा पार्टी करने पर हुआ विवाद

Indore. मध्यप्रदेश के इंदौर के द्वारकापुरी इलाके में दो पक्षों के बीच जमकर हथियार चल गए। एक पक्ष ने घर की छत पर चल रही नशा खोरी को लेकर विरोध किया था। इस बात से गुस्साए चार से ज्यादा युवकों ने उस पर हमला कर दिया। बचाव में पहले पक्ष ने भी हथियार उठा लिए। पुलिस ने दोनों पक्षों पर केस दर्ज किया है। अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।



आरोपियों पर लगे गंभीर आरोप



TI सतीश द्विवेदी के मुताबिक दिग्विजय नगर मल्टी में कृष्णा राव ठाकरे की शिकायत पर सूरज पुत्र धीरूलाल, उसके दोस्त राहुल, अजय और छोटिया मराठा पर हमला करने और विवाद करने के मामले में केस दर्ज किया है। वहीं राहुल की शिकायत पर कृष्णा राव और उसके भाई कैलाश को आरोपी बनाया है। कृष्णा ने पुलिस को शिकायत में बताया कि अहीरखेड़ी में माता-पिता भाई और पूरा परिवार रहता है। यहां छत पर राहुल व उसके साथी आए दिन बैठकर नशा करते हैं। लड़कियों को भी लेकर आना जाना है।



हमला करने का आरोप



इस बात का विरोध करने पर रात में राहुल अपने साथियों के साथ आया था। जिसके बाद एकाएक उसने पहले रास्ते में रोककर उस पर हमला कर दिया। बचाव करने आए भाई कैलाश और परिवार की महिलाओं को भी पीटा। दूसरे पक्ष के लोगों ने भी दोनों पर मारपीट व अपशब्द कहने की बात कही है।


Madhya Pradesh इंदौर Indore मध्यप्रेदश Dwarkapuri द्वारकापुरी shot fired Krishna Rao Thackeray Ahirkhedi कृष्णा राव ठाकरे गोली चली अहीरखेड़ी