बृजेश पाठक, Sidhi. मध्य प्रदेश में निकाय चुनाव (Local Body Election) का प्रचार जोरों पर है। सीधी में 7 जुलाई को संबोधित करने आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) बातों ही बातों में पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ को आतंकी कह दियाl मुख्यमंत्री ने कहा कि कमलनाथ आतंकवादियों की तरह अधिकारियों, कर्मचारियों को धमकाते हैं l कहते हैं तुम बीजेपी का साथ दे रहे हो, मै देख लूंगा...निपटा दूंगा...l अरे कमलनाथ, जब सीएम थे, तब अधिकारियों, कर्मचारियों को चमकाने, धमकाने, अपमानित करने का काम करते थे, अब भी नहीं बाज आ रहे l रस्सी जल गई, पर बल नहीं गया l
ये क्या बोल गए CM शिवराज...#SIDHI: निकाय चुनाव की सभा CM @ChouhanShivraj बोले- @OfficeOfKNath आतंकियों जैसे हो गए। अधिकारियों-कर्मचारियों को धमका रहे हैं। कह रहे हैं कि BJP का साथ दे रहे हो, मैं देख लूंगा, निपटा दूंगा।@anandpandey72 @harishdivekar1 @BJP4MP @INCMP #TheSootr pic.twitter.com/5gqMHxZH5x
— TheSootr (@TheSootr) July 7, 2022
और क्या बोले शिवराज?
चुनावी सभा में शिवराज कह रहे थे कि आतंकियों और देश के दुश्मनों को किसी भी कीमत पर माफ नहीं करेंगे। देश हमारे लिए सर्वोपरि है। मां भारती की सेवा के लिए हम सर्वस्व न्यौछावर करने को तैयार रहते हैं। कमलनाथ दादा, आपको तो जनता ने निपटा दिया, आप क्या उनको निपटाओगे। पहले कमलनाथ ने जनता को निपटाया, जैसे ही उपचुनाव में मौका मिला, जनता ने कमलनाथ को निपटा दिया। कर्मचारी-अधिकारी, पुलिस-प्रशासन उनकी भी इज्जत-सम्मान होता है। धमकियां देने की कोशिश मत करो कमलनाथ जी, ये धमकियां आपको बहुत महंगी पड़ेंगी। अगर करना है, विनम्रता से जनता की सेवा करो।
कमलनाथ ने ये कहा था
कमलनाथ ने मीडिया से चर्चा में कहा था कि पुलिस और प्रशासन (Administration) बीजेपी के लिए काम कर रहा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि हमने सभी जनप्रतिनिधियों से पंचायत से लेकर नगर निगम तक बीजेपी का बिल्ला जेब में रखकर काम करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों का रिकॉर्ड मांगा है। कांग्रेस (Congress) इन सबका नाम संभाल कर रख रही है। जो प्रशासनिक लोग बीजेपी के लिए खुलेआम काम कर रहे हैं, वे इस बात को अच्छी तरह समझ लें कि वक्त बदलते देर नहीं लगती।