सीधीः प्यार का पहला नाम राधा मोहन में दुलारी के रोल में नजर आएंगी खुशी

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
सीधीः प्यार का पहला नाम राधा मोहन में  दुलारी के रोल में नजर आएंगी खुशी

बृजेश पाठक, Sidhi. शहर की बेटी खुशी बॉलीवुड में अपना नाम तेजी से नाम दर्ज करा रहीं हैं। जी टीवी पर आने वाले चर्चित सीरियल प्यार का पहला नाम राधा मोहन में मुख्य किरदार दुलारी का रोल निभा रहीं हैं। शहर के पुरूषोत्तम दास गुप्ता की बेटी खुशी गुप्ता ने अपनी जर्नी के बारे में बताया कि शो में काम करने से पहले उन्होंने कई दिन स्ट्रगल किया है। आइए बताते है आपको.......



शुरुआत में नहीं मिला कोई काम 



खुशी ने अपनी यात्रा के बारे में बताया कि, 2019 में राजा मानसिंह तोमर विश्वविद्यालय से एम. ए. किया। यहां उन्हें गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। इसके बाद वे मुंबई चली गई। यहां पर उन्हें शुरुआती 6 महीने में कोई काम नहीं मिला। इसके बाद कोरोना की वजह से लॉकडाउन लग गया। इस बीच खुशी को मध्यप्रदेश सरकार का एक विज्ञापन मिला, उसमें खुशी ने काम किया। खुशी का कहना है कि इस विज्ञापन से उन्होंने बहुत कुछ सीखा। विज्ञापन में काम करना एक अच्छा एक्सपीरियंस था। 



सीरियल में आई नजर



इसके बाद खुशी को वेब सीरीज लिबास, स्वांग का ऑफर मिला। इसके अलावा उन्होंने कुर्बान हुआ, तुझसे राबता और विद्रोही में भी काम किया। उन्हें बड़ा ब्रेक अभी आमिर खान प्रोडक्शन ने दिया है। उनकी एक फिल्म को किरण राव ने डायरेक्ट किया है और ये जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।  



Khushi



2022 में मिला बड़ा रोल



खुशी ने अपनी जर्नी के बारे में बताया कि इसी साल Zee tv के शो "प्यार का पहला नाम राधा मोहन" में खास रोल मिला है। ये शो 2 मई से सोमवार से शनिवार रात 8 बजे  Zee tv पर  स्ट्रीम हो रहा है। प्यार का पहला नाम राधा मोहन को प्रतीक शाह ने डायरेक्ट किया है और ये LSD प्राइवेट प्रोडक्शन हाउस लिमिटेड के बैनर तले बन रहा है। 



प्यार का पहला नाम राधा मोहन" में हैं ये नाम 

 



सीरियल में खुशी का नाम दुलारी है, जो घर के नौकरों की मुखिया है। वे शो में बहुत ही सज धज के रहती है और घर के सभी नौकरों पर हुक्म चलाती रहती है। इस सीरियल में खुशी का एक साल का कॉन्ट्रैक्ट है। 



कई प्रोजेक्ट्स में आएंगी नजर



आगामी प्रोजेक्ट्स के बारे में खुशी ने बताया कि मैं कई अन्य  प्रोजेक्ट्स से भी जुड़ी हुई हूं। इनकी शूटिंग जल्द ही शुरू होगी। सीधी के लोग और माता-पिता के प्यार और आशीर्वाद की बदौलत ही मुंबई में सफलता हासिल कर पा रही हूं। खुशी ने बताया कि आगे वे और भी बेहतर काम करके अपने जिले और मां-बाप का नाम रौशन करेगी। 



8 साल किया थिएटर



खुशी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि वे करीब 8 सालो से थिएटर कर रही हैं। थिएटर की शुरुआत उन्होंने सीधी में रंगदूत नाट्य समिति प्रसन्न सोनी के डायरेक्शन में की।


Bollywood बॉलीवुड sidhi TV टीवी serial Sindhi Khushi Dulari खुशी सीरियल दुलारी सिधी