BARWANI: Sidhu Moosewala केस में नया खुलासा, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने बड़वानी से खरीदे थे हथियार

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
BARWANI: Sidhu Moosewala केस में नया खुलासा, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने बड़वानी से खरीदे थे हथियार

Barwani,रंकेश वैष्णव. पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Punjabi Singer Sidhu Moosewala) की 29 मई को गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। उनकी हत्या की खबर ने हर किसी को शॉक कर दिया था। इस मामले में पुलिस(police)लगातार जांच कर रही है। जांच में इस बात का खुलासा हुआ था कि सिद्धू की हत्या में कनाडा(Canada)की लॉरेंस बिश्नोई गैंग(Lawrence Bishnoi Gang) का हाथ है। अब इस मामले में एक नया खुलासा हुआ है। खबरें है कि सिद्धू मूसावाला हत्याकांड मामले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने मध्य प्रदेश के बड़वानी(Barwani) जिले के हथियारों का इस्तेमाल किया था। 



बड़वानी जिले से खरीदी पिस्टल



सिद्धू हत्याकांड में पुलिस की जांच जारी है। बताया जा रहा है कि सिद्धू पर जिन हथियारों से हमला किया गया उनमें से कुछ पिस्टल  हाई टेक थी। लेकिन कुछ पिस्टल जिन से गोलियां से अटैक किया गया था, वे बड़वानी जिले से ली गई थी। बता दें बड़वानी उमर्टी अवैध हथियार बनाने के लिए जाना जाता है। यहां के बने हथियार देशभर में बेचे जाते है। 



पूरे मसले की तह तक जाएंगे- बड़वानी एसपी 



वहीं इस पूरे मामले में बड़वानी एसपी दीपक कुमार शुक्ला(SP Deepak Kumar Shukla) का कहना है कि उन्हें अभी तक इसके बारे में किसी तरह की कोई सूचना नहीं मिली है। अगर उन्हें इसको लेकर छोड़ी सी भी सूचना मिलती है तो वे इस मामले की तह तक जाएंगे और आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे। उनके खिलाफ कड़ी से कड़ा कर्रवाई करवाएंगे।  


Lawrence Bishnoi gang लॉरेंस बिश्नोई गैंग मध्य प्रदेश police पुलिस सिद्धू मूसेवाला Canada कनाडा पंजाबी सिंगर Barwani बड़वानी Punjabi Singer Sidhu Moosewala