/sootr/media/post_banners/8e9aab85f91870ff0a382ccf4362d1f841b6d5dc4d3102d80875629a5a923c62.jpeg)
SHIVPURI मनोज भार्गव शिवपुरी. बीते दिनों से मध्यप्रदेश मे हो रही झमाझम बारिश के साथ ही बीते दो रोज से शिवपुरी और आसपास के क्षेत्र में हो रही जबरदस्त बारिश ने एक तो शहर को पूरी तरह जलमग्न कर दिया है वही सिंध नदी भी पूरी तरह लबालब हो गई है है । इस पर बने अटल सागर बांध भी फुल हो जाने से इसके गेट खोलने का निर्णय भी लिया गया। इन्हें खोल दिया गया।
शिवपुरी में तीन दिन से जारी बारिश से चारों ओर पानी ही पानी हो गया हैं,जिससे आसपास के नदी नालों में जल स्तर बढ़ गया हैं और लगातार हो रही वारिस से सिंध नदी पर बने अटल सागर बांध में भी पानी अधिक मात्रा में आ रहा हैं,जिसका जलस्तर सामान्य रखने के लिहाज से आज बांध के आठ गेट खोल दिये हैं।
शिवपुरी जिले के नरवर तहसील में स्थित अटल सागर बांध (मनीखेड़ा डेम) के आज सुबह 8 गेट खोल दिए गए हैं,जिसकी सूचना आम लोगो को कई माध्यमों से डेम प्रबन्धन द्वारा दे दी गई हैं।
दतिया और भिण्ड जिले तक पड़ेगा असर
इस बांध के गेट खोलने और सिंध नदी में पानी का जलस्तर बढ़ने का असर भिण्ड ,दतिया,ग्वालियर जिले के सैकड़ो गाँव मे पड़ सकता है। इसकी गाँव-गाँव मुनादी कराके बाढ़ की आशंका से बचने के लिए कहा जा रहा है।