भोपाल. सिंधी समाज ने सोमवार को शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार को हटाने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। समाज के लोगों ने पूरे प्रदेश में विरोध दर्ज कराने के लिए काला दिवस मनाया। इस दौरान समाज के लोगों ने जिलों के कलेक्टरों को ज्ञापन दिया। इसके साथ ही काली पट्टियां बांधकर जमकर नारेबाजी की। भोपाल में भी समाज के लोगों ने सैंकड़ों की संख्या में इकठ्ठा होकर रैली निकाली। इसके अलावा ग्वालियर के युवाओं ने शहीद हेमु कॉलोनी चौराहे पर काले कपड़े पहनकर प्रदर्शन किया।
शाजापुर में बैंककर्मी के साथ मारपीट का विरोध
सिंधी समाज का आरोप है कि इंदरसिंह परमार ने शाजापुर में सेंट्रल बैंक के कर्मचारी के साथ गाली गालौज की थी। इस घटना के 19 बाद भी कार्रवाई नहीं हुई है। समाज के लोगों का आरोप है कि मंत्री ने अपने रसूख का गलत इस्तेमाल करके कर्मचारी के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज करा दिया। इसके अलावा मंत्री होने की वजह से आरोपी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके विरोध में समाज ने प्रदेशभर में प्रदर्शन किया।