सिंगरौली: 5 क्विंटल गांजा के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार, कीमत डेढ़ करोड़ से ज्यादा

author-image
Pooja Kumari
एडिट
New Update
सिंगरौली: 5 क्विंटल गांजा के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार, कीमत डेढ़ करोड़ से ज्यादा

सिंगरौली. मध्‍य प्रदेश (madhya pradesh latest news) के सिंगरौली (Singrauli) में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डेढ़ करोड़ के गांजे (marijuana) के साथ 3 तस्‍करों को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई गांजे की खेप छत्‍तीसगढ़ (Chhattisgarh) से मध्‍य प्रदेश लाई जा रही थी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक ट्रक को पकड़ा है, जिसमें बड़ी मात्रा में गांजा पोहा के नीचे छिपाकर लाया जा रहा था।  



पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी : कोतवाली थाना प्रभारी अरुण पांडे ने बताया कि पुलिस (Police) को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक आयशर ट्रक जो उड़ीसा (Orissa) से छत्तीसगढ़ होते हुए मध्य प्रदेश की सीमा सिंगरौली में प्रवेश कर रहा है। इस ट्रक में बड़ी मात्रा में गांजा लोड है। सूचना मिलते पुलिस ने मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की बॉर्डर पर पुलिस बल तैनात कर दिया। जैसे ही ट्रक मध्‍य प्रदेश की सीमा में प्रवेश किया, वहां मौजूदा पुलिस कर्मियों ने ट्रक को अपने कब्जे में लेते हुए तलाशी ली।



गांजे की कीमत करीब डेढ़ करोड़ : ट्रक में पोहा की बोरियों के नीचे 24 बोरी गांजा बरामद किया गया है। पकड़े गए गांजे की कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपए है। पुलिस ने मौके से दो लोगों को पकड़ा है।


marijuana मध्य प्रदेश Singrauli Madhya Pradesh उड़ीसा छत्तीसगढ़ तस्कर गांजा पुलिस police Chhattisgarh Orissa सिंगरौली smugglers