Singrauli. सिंगरौली के आयुष ऑफिस में पदस्थ महिला अधिकारी को 10 हजार रुपए की रिश्वत (Bribery) लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। आयुष अधिकारी आउटसोर्स पर भर्ती करने के एवज में रिश्वत ले रहीं थीं। रीवा लोकायुक्त (Rewa Lokayukta) की टीम ने 6 जून को सिंगरौली जिले की प्रभारी जिला आयुष अधिकार डॉ. अनुपमा रोशन (Dr. Anupama Roshan) को घूस लेते हुए गिरफ्तार किया।
यह है पूरा मामला
लोकायुक्त की टीम ने आयुष अधिकारी डॉ. अनुपमा रोशन को 10 हजार की रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया। लोकायुक्त से मिली जानकारी के मुताबिक आयुष अधिकारी ने भगवानदास साकेत (Bhagwandas Saket) को विभाग से अनुबंधित पारुल एजेंसी में आवेदक और उसके पुत्र को आउटसोर्स पर नियुक्त करने का आश्वासन देते हुए 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। फरियादी ने इस संबंध में लोकायुक्त रीवा में शिकायत की। शिकायत सही पाए जाने के बाद लोकायुक्त ने सुनियोजित तरीके से आरोपी को गिरफ्तार किया।
केस दर्ज हुआ
उक्त कार्रवाई अधिकारी निरीक्षक जियाउल हक (Jiaul Haque) द्वारा की गई। टीम के सदस्यों में प्रवीण सिंह परिहार, ऋतुका शुक्ला, आकांक्षा पाण्डेय, शैलेन्द्र मिश्रा, धर्मेन्द्र जायसवाल और विजय पाण्डेय सहित कुल 8 सदस्यीय टीम शामिल रही। लोकायुक्त ने प्रभारी जिला आयुष अधिकारी के विरुद्ध भ्रष्टाचार से जुड़ी धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया है।