सागर में बहन ने पुलिस को बुलाकर बताया कि मेरे भाई ने ही मेरे पिता की हत्या की

author-image
एडिट
New Update
सागर में बहन ने पुलिस को बुलाकर बताया कि मेरे भाई ने ही मेरे पिता की हत्या की

सागर. सागर जिला के बहरोल थाना क्षेत्र के मगरधा गांव में 26 मार्च को एक ग्रामीण की हत्या हुई थी। इस वारदात के बाद गांव में सनसनी फेल गई थी। थोड़ी ही देर में शव की पहचान ग्रामिणों द्वारा की गई। इसके बाद मृतक की पुत्री और परिवार के सदस्य को इसकी जानकारी दी गई। खबर लगते ही मौके पर परिजन पहुंचे। मृतक की पुत्री ने ही पुलिस को उसके पिता की हत्या भाई के द्वारा करने की सूचना दी। वृद्ध के शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल रवाना किया। 



आरोपी गिरफ्तार हुआ: पुलिस ने वारदात के बाद से लापता पुत्र पर हत्या का संदेह जताते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी थी। इसको पुलिस ने 27 मार्च को धर दबोचा। थाना प्रभारी शिवम दुबे ने बताया कि 26 मार्च को मगरधा गांव में बाबू सिंह लोधी की संदेहास्पद अवस्था में घर पर मृत्यु होने की सूचना मिली थी, जब सूचना की तस्दीक मौके पर की गई तो मृतक बाबू सिंह लोधी पिता राज महेंद्र लोधी उम्र 50 साल निवासी मगरधा के पूरे शरीर पर चोट के निशान पाए जाने पर मौके पर ही मौत हो गई थी।



ऐसे की पिता की हत्या: परिजनों से पूछताछ की गई तो उन्होंने मृतक की मृत्यु मृतक के पुत्र कमलेश लोधी के द्वारा डंडा एवं पत्थर से मारपीट करके बताया। आरोपित कमलेश लोधी के विरुद्ध अपराध धारा 302 भादंवि ही पंजीबद्ध किया गया। आरोपित कमलेश घटना दिनांक से ही फरार हो गया था। विवेचना दौरान भौतिक एवं परिस्थितियों का संकलन करते हुए फरार आरोपित कमलेश लोधी को ग्राम मगरधा में गिरफ्तार किया। उससे पूछताछ करने पर बताया कि 25 मार्च की शाम को आरोपित का झगड़ा उसकी पत्नी से हो गया। पिता के द्वारा आरोपित की पत्नी को मायके छोड़ने की बात पर से दोनों के बीच विवाद हुआ और आरोपित कमलेश ने पिता बाबू सिंह लोधी से घर के पीछे बाड़े में डंडा एवं पत्थर से मारपीट की। इससे उसकी मृत्यु हो गई।


Shivam Dubey शिवम दुबे सागर Sagar हत्या Hatya Magadha Behrol Mahendra Lodhi मगरधा बहरोल महेंद्र लोधी