Hindi News Elections Politics TheSootr MP CG Exit Poll 2023

वोट दीजिए - नोट लीजिए TheSootr.com

theSootrLogo
searchExpanded
theSootrLogo

दो साल बाद जेल में बंद भाइयों से मिलीं बहनें , माथे पर लगाया भाई दूज का तिलक, आंसू छलछलाये  

ग्वालियर की सेंट्रल जेल में भाई दूज

undefined
द सूत्र
ग्वालियर की सेंट्रल जेल में भाई दूज दो साल बाद जेल में बंद भाइयों से मिलीं बहनें , माथे पर लगाया भाई दूज का तिलक, आंसू छलछलाये  
10/26/22, 12:26 PM (अपडेटेड 10/26/22, 5:56 PM)

GWALIOR. कोरोना के प्रकोप के चलते दो साल से केंद्रीय जेल में बंद बंदियों की बहनें भाई दूज पर उनसे मुलाकात नहीं कर पा रही थीं। लेकिन इस बार जेल में भाई दूज पर जेल में बंद भाइयों से बहनें मिलने के साथ ही तिलक भी कर रही हैं। इस संबंध में जेल प्रबंधन का कहना है- बुधवार और गुरुवार को जेल के अंदर भाई दूज बनाई जाएगी। भाई दूज पर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं। पूरी जांच करने के बाद ही जेल के अंदर प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए जिला पुलिस बल भी जेल के बाहर लगाया गया है, जिससे आने-जाने वालों पर कड़ी निगाह रखी जा सके। लम्बे आरसे बाद बहिन और भाइयों का आमना -सामना होने पर दोनों  आँखों में आंसू छलछला उठे । 


तीन साल मिल पाईं बहनें 


 केंद्रीय जेल में हर साल दीपावली के बाद भाई दूज पर जेल में सजा काट रहे बंदियों से उनकी बहनें मिलने आती हैं। भाईदूज पर तिलक करती हैं। लेकिन पिछले दो साल से कोरोना के कहर के चलते यह व्यवस्था बंद हो गई थी। कोरोना के चलते जेल में भाई दूज नहीं मनाई गई। इसके चलते बंदियों से उनकी बहनें नहीं मिल पा रही थी। लेकिन इस बार कोरोना को लेकर बंदिशें नहीं हैं, इसके चलते भाई दूज जेल के अंदर मनाई जा रही है। 


जेल के अंदर हो रही है भाई दूज 


जेल उप अधीक्षक  प्रभात कुमार ने  बताया कि दो साल बाद भाई दूज जेल के अंदर मनाई जा रही है, इसके लिए सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं वहीं महिला जेल प्रहरियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। हर एक सामान की जांच बारीकी से की जा रही है। साथ ही इस बार जेल प्रशासन द्वारा जेल के भीतर मिठाई भी तैयार कराई गई है और बहन बाजार की कीमतों पर ही जेल के भीतर मिठाई खरीद कर भाइयों को मुंह मीठा करा सकती हैं।


द-सूत्र के वॉट्सएप चैनल से जुड़ें
theSootr whatsapp channel
द-सूत्र के वॉट्सएप ग्रुप से जुड़ें
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें
thesootr androidthesootr ios
Bhai Dooj in Gwalior Central Jail sisters celebrated Bhai Dooj with prisoners in jail sisters met brothers inside jail sisters were able to meet prisoners after two years ग्वालियर सेंट्रल जेल में भाई दूज जेल में बंदियों के साथ बहनों ने मनाई भाई दूज जेल के अंदर भाइयों से मिलीं बहने दो साल बाद बंदियों से मिल पाईं बहनें
ताजा खबर

वोट दीजिए- नोट लीजिए

mp exit poll thesootr.com