New Update
/sootr/media/post_banners/cf35a3e5fab75e0813d3af3e09cd91eee7523043dd4660053410d6d9e78f259b.jpg)
Gwalior। यहां पहुंचे प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट को संविदा कर्मचारी संघ ने घेर लिया। घेराव के दौरान कर्मचारी संघ ने नारेबाजी भी की। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने नाराज हो कर कहा कि और जोर से नारे लगाओ। तुम्हारे लिए ही तो सिंधिया जी ने कांग्रेस की सरकार गिरा दी थी।