ग्वालियर में पुलिस की मदद से चल रहा था स्मैक कारोबार, तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड

author-image
एडिट
New Update
ग्वालियर में पुलिस की मदद से चल रहा था स्मैक कारोबार, तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड

ग्वालियर. जिले में स्मैक का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है और इसमें खुद स्मैक तस्करी के साथ पुलिसकर्मियों की मिलीभगत का खुलासा हुआ है। यह खुलासा 40 लाख रुपये की स्मैक के साथ पकड़े एक स्मैक तस्कर ने किया है। यही वजह है कि पुलिस अधीक्षक ने आनन-फानन में तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। अब खुद पुलिस अधीक्षक इस मामले में सफाई देते नजर आ रहे हैं।



यह है पूरा मामला : क्राइम ब्रांच और इंदरगंज थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए तस्कर अनीस बहादुर खान को 370 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया था। इसकी अनुमानित कीमत लगभग 40 लाख रुपए बताई गई है। इसके बाद जब पुलिस ने इस स्मैक तस्कर से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह पुलिसकर्मियों की मदद से स्मैक के कारोबार को आगे बढ़ा रहा था। पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने इंदरगंज थाना प्रभारी आसिफ मिर्जा बेग से पूछताछ की तो सामने आया कि इसमें बीट के प्रभारी तीन पुलिसकर्मियों को स्मैक बेचे जाने की जानकारी थी। यह तीनों पुलिसकर्मी स्मैक तस्कर की पैसे लेते थे और उन्हें स्मैक बेचे जाने की पूरी खबर थी।



जांच के बाद पुलिस अधीक्षक ने तत्काल इंदरगंज थाने के एएसआई प्रताप सिंह भदोरिया, एएसआई शुगर सिंह और हवलदार कल्याण सिंह को सस्पेंड कर दिया है। इस मामले में अब पुलिस लगातार सफाई देते नजर आ रही है और खुद पुलिस अधीक्षक अमित सांघी भी इस मामले से कन्नी काटते नजर आ रहे हैं।



पुलिस विभाग ने लिया एक्शन : पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बताया है कि इस मामले में तीनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है और इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को चेतावनी दी है कि यदि इस तरह की मिली भगत की खबर आगे मिलती है तो पूरे थाने पर कार्रवाई की जाएगी।


Gwalior ग्वालियर Superintendent of Police पुलिस अधीक्षक Suspended तस्करी SMACK policemen smuggling सस्पेंड स्मैक पुलिसकर्मियों