मंदसौर में पुष्पा फिल्म की तर्ज पर तस्करी, टैंकर के अंदर टैंकर बना कर ले जा रहे थे मादक पदार्थ, 3 क्विंटल डोडाचूरा बरामद

author-image
Kamlesh Sarda
एडिट
New Update
मंदसौर में पुष्पा फिल्म की तर्ज पर तस्करी, टैंकर के अंदर टैंकर बना कर ले जा रहे थे मादक पदार्थ, 3 क्विंटल डोडाचूरा बरामद

Mandsaur.मंदसौर में ड्रग तस्कर नए-नए तरीकों से पुलिस को चकमा देकर तस्करी करने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन वे अपने इरादों में नहीं सफल हो पा रहे हैं। यहां पुष्पा फिल्म की तर्ज पर तस्करी करने का मामला सामने आया है। तस्कर टैंकर के अंदर बनाकर मादक पदार्थों ( narcotics ) को ले जा रहे थे, लेकिन वे पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस अधीक्षक मंदसौर अनुराग सुजानिया ( Superintendent of Police Mandsaur Anurag Sujania ) द्वारा अवैध मादक पदार्थ के परिवहन / भंडारण एवं विक्रय को लेकर कठोरतम कार्रवाई करने केनिर्देश दिये थे। जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ महेन्द्र तारणेकर के नेतृत्व में एसडीओपी सीतामऊ निकिता सिंह, थाना प्रभारी सीतामऊ दिनेश प्रजापति द्वारा चौकी प्रभारी साताखेड़ी उनि शुभम व्यास को पुलिस बल के साथ आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया। कार्रवाई करते हुए मुबारिक पिता इमदाद खां निवासी पानपुर थाना नाहरगढ़ से पानी के टेंकर के अन्दर बनाये गये एक अन्य टैंकर में छिपाकर रखा 3 क्विंटल अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा कीमत 4 लाख 50 हजार रुपये का जब्त किया गया। 



दो वाहन जब्त

सूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति एक बिना नंबर का लाल रंग का मेसी ट्रैक्टर जिसके पीछे एक पीले रंग का पानी का टैंकर जिस पर अल्ट्राटेक सीमेंट लिखा है, में अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा लेकर नाटाराम कयामपुर रोड होते हुऐ कुंताखेड़ी तरफ जाने वाला है। डोडाचूरा से भरे ट्रैक्टर टैंकर के आगे आगे पायलटिंग करने के लिये एक व्यक्ति सफेद रंग की बिना नम्बर की पिकअप गाड़ी भी चल रही है। जो उक्त सूचना के आधार पर गठित टीम द्वारा कार्रवाई करते हुऐ हनुमान मन्दिर के सामने कयामपुर खण्डेरीया काचर रोड से आरोपी मुबारिक से 3 क्विंटल अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा व पायलटिंग में चल रही सफेद रंग की बिना नम्बर की पिकअप गाड़ी को भी जप्त किया गया। आरोपी मुबारिक को गिरफ्तार किया गया।



आरोपी से पूछताछ जारी



आरोपी से पूछताछ करते अपने भाई इरफान उर्फ बबलू के साथ मिलकर रामकरण पिता भुवानीराम माली निवासी राजाखेड़ी से लेकर दशरथ पिता भेरूलाल गुर्जर निवासी कुन्ताखेड़ी को देने जाना बताया। उक्त आरोपी से डोडाचूरा के अन्य स्त्रोतो के बारे में और विस्तृत पुछताछ की जा रही है। आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी से पूछताछ पर उसने बताया कि पुष्पा पिक्चर देखकर शातिर स्मग्लर दशरथ गुर्जर द्वारा एक विशेष पानी का टैंकर बनाया गया था जिसके अंदर डोडाचूरा हेतू एक अन्य प्रथक से टेंकर तैयार किया गया तथा उक्त दोनों टैंकर में से एक टैंकर में डोडाचूरा भरा जाता था तथा दूसरे अन्य टेंकर में पानी भर दिया जाता था तथा टैंकर के पीछे नल लगाकर व्यवस्थित टेंकर का रुप दिया जाता था जिससे कोई भी समझ न पाए।



ये हैं फरार 



दशरथ पिता भेरूलाल गुर्जर निवासी कुन्ताखेड़ी, इरफान उर्फ बबलू रामकरण पिता भुवानीराम माली निवासी राजाखेड़ी 


Smuggling in Mandsaur dodachura Smuggling news dodachura Smuggling in Mandsaur Drug trafficking in Mandsaur Smuggler arrested in Mandsaur मंदसौर में तस्करी मंदसौर में ड्रग तस्करी मंदसौर में तस्करी के मामले मंदसौर में मादक पदार्थों की तस्करी मंदसौर में डोडाचूरा बरामद टैंकर में डोडाचूरा बरामद मंदसौर में तस्करों पर कार्रवाई