पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानी इलाकों में चली सर्द हवा, MP में हो सकती है बारिश

author-image
jagrati barsaley
एडिट
New Update
पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानी इलाकों में चली सर्द हवा, MP में हो सकती है बारिश

तेज हवा, बारिश और पहाड़ी  इलाकों में बर्फबारी की वजह से एक बार फिर से ठंड लौट आई है। फरवरी शुरू हो चुका है, लेकिन सर्दी है कि जाने का नाम नहीं ले रही है। दिल्ली-NCR में सुबह से ही बारिश हो रही है जिसके चलते उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान समेत कई राज्यों में अगले 48 घंटे तक ठंड जारी रहने की आशंका है। 



पहाड़ो पर बर्फबारी एमपी में बढ़ाएगी ठंड: उत्तर में बर्फबारी और पाकिस्तान से आ रही ठंडी हवाओं के कारण राजस्थान में एक सिस्टम बन गया है। यह सिस्टम मध्यप्रदेश में एक बार फिर मौसम बदलेगा। 24 घंटे में ग्वालियर-चंबल और जबलपुर संभाग के कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। इससे अगले तीन दिन तक ठंड थोड़ी बढ़ेगी। दिन-रात के तापमान में कमी आएगी।



हल्की बूंदाबांदी की आशंका: उत्तर में बर्फबारी हुई है। अभी हवाएं पूर्व की तरफ चल रही हैं। अब धीरे-धीरे पश्चिमी हो रही हैं। इससे दिन और रात का पारा नीचे आएगा। अगले 24 घंटों के दौरान ग्वालियर, मुरैना, भिंड, जबलपुर, सीधी, सिंगरौली, डिंडौरी, मंडला, बालाघाट और शहडोल में हल्की बारिश हो सकती है। रात को पारा 10 डिग्री तक आ सकता है। 


Snowfall उत्तर भारत Jammu-Kashmir MP weather Himachal Pradesh हल्की बारिश बर्फबारी weather forecast बारिश का अलर्ट Temperature ठंड बढ़ेगी
Advertisment