सोशल मीडिया का प्यार: 17 साल की लड़की से बलात्कार, सहेली ने कराया रेप, हुई प्रेग्नेंट

author-image
एडिट
New Update
सोशल मीडिया का प्यार: 17 साल की लड़की से बलात्कार, सहेली ने कराया रेप, हुई प्रेग्नेंट

जबलपुर. जबलपुर (Jabalpur) में 17 साल की लड़की के साथ रेप (Rape) हुआ है। पीड़िता कक्षा 12वीं की छात्रा है। किशोरी की सोशल साइट (Social Site) के जरिए एक युवती और दो युवकों से दोस्ती हुई थी। इन्हीं में से एक युवक ने किशोरी को प्रेम जाल में फंसाया। किशोरी को अकेले में मिलने के लिए बुलाया। मौका पाकर किशोरी के साथ बलात्कार किया। आरोपी ने पहली बार छात्रा के घर पर ही रेप किया। बाद में फार्म हाउस, रेस्टोरेंट और कैफे आदि में शरीरिक संबंध बनाए। छात्रा प्रेग्नेंट (Pregnant) हो गई थी। जिसके बाद मामला सामने आया।

पीड़ता को आरोपी कर रहे थे, ब्लैकमेल

छात्रा जब प्रेग्नेंट हो गई, तो दवा खिलाकर गर्भपात (Abortion) करा दिया। पीड़िता का कहना है कि जबरन उसका गर्भपात कराया गया है। इसके बाद आरोपी और उसके दोस्त मिलकर किशोरी को ब्लैकमेल (Blackmail) करने लगे। ब्लैकमेलिंग से परेशान किशोरी ने यह बात परिजनों को बताई। जिसके बाद शनिवार को कोतवाली थाने में पहुंचकर शिकायत की। पिछले कुछ दिनों से आरोपी, लड़की की सहेली, उसका बॉयफ्रेंड और एक अन्य पीड़िता को फोटो वायरल करने की धमकी देकर पैसे की मांग करने लगे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

कैसे हुई थी, दोस्ती

रेप की पीड़िता का कहना है कि चारों आरोपियों से  उसकी दोस्ती 'क्लब हाउस' नामक सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पांच महीने पहले हुई थी। पुलिस की माने तो पीड़ता सोशल मीडिया के जरिए नेपियर टाउन निवासी भव्य वीरा और उसकी परिचय जसूजा सिटी निवासी एक युवती से दोस्ती हुई। उसके बाद सोशल साइट के जरिए गंगा नगर निवासी देवेश दत्ता जिस से दोस्ती हुई। इसी दौरान किशोरी को दक्षिणी मिलोनीगंज निवासी गुलाम सैयद और सय्यद्दीन ने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा। इस रिक्वेस्ट को भव्य वीरा और उसकी परिचित युवती ने किशोरी पर दबाव बनवा कर स्वीकार कर आया। गुलाम की तारीफ करके किशोरी से उसकी दोस्ती कराई। पीड़िता और गुलाम की दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई। थोड़े दिनों बाद गुलाम ने अपने इन्हीं दोस्तों की मदद से रेप किया। रेप करने के बाद पीड़िता को चारों दोस्तों ने ब्लैकमेल किया। पीड़िता के पिता नहीं हैं। वो इकलौती संतान है। मां सरकारी नौकरी में है।

आरोपी का पिता है रसूखदार

आरोपी रसूखदार परिवार से है। मुख्य आरोपी गुलाम सैयद उर्फ सय्यैद्दीन का पिता हामिद हसन मंसूरी समाज का बड़ा चेहरा है और राजनीति में सक्रिय हैं।  उसकी सौतेली मां परवीन अंसारी पार्षद रह चुकी है। अन्य आरोपी भी प्रभावशाली लोगों के परिचय है। रसूखदार उसे मामला जुड़ा होने के कारण प्रारंभिक छानबीन के बाद प्रकरण दर्ज किया गया है।  

Madhya Pradesh Abortion Jabalpur Blackmailing pregnant Social Site rape