Gwalior. ग्वालियर में कलयुगी बेटे द्वारा मां को मृत बताकर संपत्ति हड़पने का मामला सामने आया है लेकिन इससे पहले वह सफल होता है उसकी साजिश का पर्दाफाश हो गया। जानकारी के अनुसार उसके बड़े बेटे ने उन्हें मृत बताने वाले फर्जी दस्तावेज तैयार कराए और नगर निगम में नामांतरण कराके मां की संपत्ति खुर्द बुर्द करना शुरू कर दिया । इस फर्जीबाड़े की शिकायत जब उसके छोटे बेटे को लगी तो उसने पुलिस में शिकायत की । लंबी जांच में आरोप सच पाए जाने पर पुलिस ने प्रकाश ब्रारू और उनके बेटे के खिलाफ आपराधिक केस दर्ज कर लिया है।
ये हुई थी शिकायत
मां की मृत्यु बताकर संपत्ति को खुर्द - बुर्द करने के मामले में छोटे भाई की शिकायत पर पुलिस ने बड़े भाई और उसके बेटे पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। दरअसल नई सड़क लश्कर निवासी प्रकाश ब्रारू ने गत दिनों जनसुनवाई में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके बड़े भाई दीपक ब्रारू और उनके पुत्र जय ब्रारू ने मां की मृत्यु के फर्जी दस्तावेज तैयार कर नगर निगम में संपत्ति हड़पने के लिए आवेदन किया था जबकि उनकी मां की मृत्यु वर्ष 2021 में हुई है जबकि भाई ने 2004 में ही उनकी मौत के दस्तावेज फर्जी तैयार कराकर पेश कर दिए ।
जांच में सत्य पाए गए तथ्य
पड़ाव थाने के टीआई विवेक अस्थाना ने बताया कि जनसुनवाई में हुई शिकायत के बाद इस मामले की जांच एडिशनल एसपी शहर ने की और जांच में यह चौंकाने वाला तथ्य सच पाया गया कि आरोपी ने अपनी मां के जिंदा रहते हुए ही उनकी मृत्यु के फर्जी दस्तावेज तैयार करके नगर निगम ने लगाकर उनकी पैतृक संपत्ति को खुर्दबुर्द करने के प्रयास किये । जांच में मामला सही पाए जाने पर पड़ाव थाना पुलिस ने फरियादी प्रकाश की शिकायत पर आरोपी दीपक और जय बरारो के खिलाफ कूट रचना और धोखाधड़ी के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अब यह भी पता किया जा रहा है कि आरोपी ने इस आधार पर कहीं कोई संपत्ति का विक्रय तो नही कर दी।