घरेलू विवाद में बेटे ने पिता की ली जान, जबलपुर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

author-image
एडिट
New Update
घरेलू विवाद में बेटे ने पिता की ली जान, जबलपुर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

जबलपुर. शहर के सिविल लाइन इलाके में कलियुगी पुत्र ने अपने पिता की हत्या कर दी। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में बीती रात घरेलू विवाद पर पिता और पुत्र का झगड़ा हुआ, जिसके बाद पुत्र ने गुस्से में फावड़ा मारकर पिता को मौत के घाट उतार दिया। इस जघन्य वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।



ऐसे की पिता की हत्या: सिविल लाइन थाना प्रभारी महेंद्र मिश्रा ने बताया कि 25 फरवरी की रात करीब 10 बजे साउथ सिविल लाइन स्थित आशीष अपार्टमेंट के बाजू में रहने वाले डिफेंस से रिटायर्ड अकाउंट ऑफिसर 65 वर्षीय अशोक गुप्ता (Ashok Gupta) का 27 वर्षीय बेटे वैभव गुप्ता (Vaibhav Gupta) से विवाद हो गया। इसी दौरान गुस्से में आकर वैभव ने फावड़ा उठाकर अपने पिता के चेहरे और सिर में वार किए। इससे वे जमीन पर गिर पड़े। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया लेकिन ज्यादा खून बहने से उनकी मौत हो गई। 



कातिल बेटा गिरफ्तार: सूचना मिलने पर तत्काल नगर पुलिस अधीक्षक ओमती आरडी भारद्वाज, एफएसएल प्रभारी डॉ. सुनीता तिवारी और पुलिस के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पंचनामा करवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने आरोपी कलियुगी पुत्र वैभव गुप्ता को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।


जबलपुर अशोक गुप्ता वैभव गुप्ता domestic dispute Ashok Gupta Vaibhav Gupta Jabalpur Madhya Pradesh पुलिस police मध्यप्रदेश घरेलू विवाद