मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों सुबह सुबह अधिकारियों की मीटिंग ले रहे हैं.. मीटिंग में जिलों की जनसमस्याओं को दूर करने के लिए अधिकारियों को निर्देश देते हैं। सीएम ने 25 अप्रैल को भी सुबह एक मीटिंग ली थी.. मीटिंग सीहोर जिल को लेकर थी.. यानी सीएम का विधानसभा क्षेत्र... मीटिंग का पूरा फोकस पानी को लेकर लेकर था.. और सीएम ने अधिकारियों को कहा था कि गर्मी के दो महीने में पानी की किल्लत ना हो और लोगों को भटकना ना पड़े ऐसी कोशिश की जाए..चाहे उसके लिए कुछ भी करें.. अब सीएम के निर्देश के बाद अधिकारियों ने इस एक महीने में क्या किया और क्या पानी की किल्लत दूर हुई.. सीएम की मीटिंग के एक महीने बाद द सूत्र की टीम ने जमीन पर जाकर हकीकत देखी.