इंतजार की घड़ियां खत्म होने वाली है.. टाइगर स्टेट यानी मप्र आजादी का जश्न अफ्रीकी चीतों की दहाड़ के साथ मनाने जा रहा है.. एमपी के कूनो पालमपुर में 15 अगस्त को 16 चीतों की आमद होने वाली है.. 1952 में चीता को भारत से विलुप्त घोषित कर दिया गया था.. लेकिन ये चीते बड़े महंगे साबित हुए है..चीतों को श्योपुर के कूनो में लाने के लिए सरकार ने 80 करोड़ रु. खर्च कर दिए गए जबकि पांच साल में इस प्रोजेक्ट पर 100 करोड़ खर्च किए जाएंगे.. और प्रोजेक्ट की अवधि कोई तय नहीं है..