आज साउथ जोनल काउंसिल की बैठक, झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस दिल्ली पहुंचे, IIT दिल्ली की छात्रों को राहत, जानें आज की बड़ी खबरें

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
आज साउथ जोनल काउंसिल की बैठक, झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस दिल्ली पहुंचे, IIT दिल्ली की छात्रों को राहत, जानें आज की बड़ी खबरें

BHOPAL. द सूत्र में आपका स्वागत है। जानिए, आज देश-दुनिया में क्या महत्वपूर्ण होने वाला है...





 साउथ जोनल काउंसिल की बैठक, अमित शाह पहुंचे केरल



साउथ जोनल काउंसिल की बैठक में शामिल होने के लिए गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार देरशाम केरल पहुंचे...केंद्र और राज्यों के बीच मिलकर काम करने की संस्कृति विकसित करने के उद्देश्य से राज्य पुनर्गठन कानून 1956 के जोनल काउंसिलों का गठन किया गया था...साथ ही जोनल काउंसिलों को यह अधिकार दिया गया है...कि वे आर्थिक और सामाजिक योजना के क्षेत्र में आपसी हित से जुड़े किसी भी मसले पर विचार-विमर्श करें और अपनी सिफारिशें केंद्र को दें।



झारखंड के राज्यपाल दिल्ली पहुंचे, सीएम भूपेश बघेल ने कसा तंज



झारखंड में मची राजनीतिक उथल पुथल के बीच राज्यपाल रमेश बैस दिल्ली पहुंच गए हैं...जबकि दूसरी तरफ झारखंड के विधायक छत्तीसगढ़ में डेरा डाले हुए है। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि...झारखंड के विधायक यहां ठहरे हुए हैं...हमने उनका स्वागत किया है। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि बीजेपी इसका विरोध कर रही है...अब जल्द ही ईडी और आईटी यहां छापेमारी करेगा।



आईआईटी दिल्ली की बड़ा राहत, सेमेस्टर फीस को किया कम



आईआईटी दिल्ली ने अपने छात्रों को बड़ी राहत दी है...आईआईटी दिल्ली ने दूसरे सेमेस्टर 2021-22 या उसके बाद के दौरान ज्वाइन करने वाले नए पीजी छात्रों की फीस कम कर दी है। एमटेक की पूर्णकालिक ट्यूशन फीस 25,000 रुपये प्रति सेमेस्टर से घटाकर 17,500 रुपये प्रति सेमेस्टर कर दी गई है। ऐसे में अब अनुमान लगाया जा रहा है कि..जल्द ही देश के अन्य आईआईटी संस्थान भी अपनी फीस कम करेंगे...छात्रों द्वारा किए जा रहे विरोध के बाद एमटेक छात्रों के ट्यूशन फीस की समीक्षा करने के लिए संस्थान ने एक समिति बनाई थी। इसके बाद यह फैसला लिया जाएगा।



'ब्रह्मास्त्र' की प्री-रिलीज इवेंट कैंसिल, फैंस हुए नाराज



'ब्रह्मास्त्र' की प्री-रिलीज इवेंट कैंसिल फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का हैदराबाद में इवेंट होने वाला था जो होने से कुछ घंटे पहले कैंसिल हो गया है. इस इवेंट का हिस्सा जूनियर एनटीआर भी बनने वाले थे. र्गेनाइजर्स ने कन्फर्म करते हुए यह जानकारी दी है। उनका कहना है कि भीड़ ज्यादा बढ़ने के कारण यह कदम उठाया गया है...सूत्रों का कहना है कि हैदराबाद पुलिस के पास ज्यादा मैनपावर नहीं था, क्योंकि ज्यादातर पुलिसकर्मी गणपति विसर्जन में लगे हुए हैं. इस मेगा इवेंट के लिए पुलिसकर्मियों की कमी के कारण भी इसे कैंसिल करना पड़ा।


Home Minister Amit Shah गृहमंत्री अमित शाह latest news बड़ी खबरें ताजा खबरें साउथ जोनल काउंसिल बैठक राज्यपाल रमेश बैस South Zonal Council meeting Governor Ramesh Bais Brahmastra pre-release event cancelled