साउथ फिल्मों के एक्टर सुमन तलवार भोपाल आए, बोले- MP खूबसूरत, फिल्म सिटी बने

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
साउथ फिल्मों के एक्टर सुमन तलवार भोपाल आए, बोले- MP खूबसूरत, फिल्म सिटी बने

Bhopal. साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपर स्टार सुमन तलवार इन दिनों सुर्खियों में है। सुमन गुरूवार यानी 28 अप्रैल को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे। सुमन भोपाल के जेके अस्पताल के सीएमई हॉल में पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कोरोना की इस महामारी में अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों की मदद करने के लिए उन्होंने आर्मी, पुलिसकर्मी, किसान, डॉक्टर, नर्स समेत कोरोना वॉरियर्स की तारीफ की। इसके साथ उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान से इनको स्पेशल स्टेट्स देने की भी मांग की।



फिल्म सिटी बनने की कही बात



सुमन ने कहा कि मध्यप्रदेश एक बहुत खूबसूरत जगह है, यहां पर बहुत अच्छी-अच्छी लोकेशन हैं, जहां पर किसी फिल्म या गाने की शूटिंग की जा सकती है। मध्यप्रदेश में फिल्म सिटी बनना चाहिए, जिससे लोकल एक्टर, टेक्नीशियन को रोजगार मिल सके। आगे सुमन ने कहा कि हमें कुछ भी करने के लिए बहुत बड़े से शुरूआत करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। पुलिस स्टेशन, गरीबों के घर जैसे छोटे—छोटे सेट्स बनाकर भी शुरुआत की जा सकती है। इन सेट्स का उपयोग टेलीविजन, फिल्म और ओटीटी सभी के लिए हो सके। सुमन के साथ मुकेश आरके चौकसे, मलखान सिंह, प्रीति चौकसे और एलएनसीटी ग्रुप ऑफ कॉलेजेस के चेयरमेन जयनारायण चौकसे मौजूद थे। 

 

 



इतनी फिल्मों में नजर आ चुके है सुमन 



सुमन करीब 600 फिल्मों में काम कर चुके है। सुमन, रजनीकांत की “शिवाजी द बॉस” (2007),अक्षय कुमार की “गब्बर इज बैक” (2015) समेत कई फिल्मों में नजर आ चुके है। सुमन इंदौर के निर्देशक नितिन चौकसे की फिल्म मेरे दिल की आवाज सुनो में भी नजर आएंगे। उनको प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के अवार्ड भी मिल चुका है। इसके साथ टंट्या भील में मेन विलेन निगेटिव पाजिटिव, भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन में लीड रोल और मध्यप्रदेश में बनने वाली तीन फिल्मों में भी नजर आएंगे।



विवाह सम्मेलन में हुए शामिल



सुमन तलवार वरिष्ठ नागरिक मंच मध्यप्रदेश के 28 अप्रैल को एलएनसीटी यूनिवर्सिटी परिसर स्थित सभागार में आयोजित निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल हुए। कार्यक्रम स्थल पहुंचकर मुख्य अतिथियों के साथ भगवान सहस्त्रबाहु की आरती में शामिल हुए।


Madhya Pradesh भोपाल Bhopal मध्य प्रदेश किसान LNCT Group एलएनसीटी ग्रुप south film industry पुलिसकर्मी डॉक्टर साउथ फिल्म इंडस्ट्री Suman Talwar सुमन तलवार