MP: बीजेपी के निशाने पर राज्य निर्वाचन आयोग, वोटिंग स्लिप न देने का आरोप

author-image
sootr editor
एडिट
New Update
MP: बीजेपी के निशाने पर राज्य निर्वाचन आयोग, वोटिंग स्लिप न देने का आरोप

ये ट्वीट देखिये...यह ट्वीट बीजेपी के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पारशर का है...इस ट्वीट में पारशर ने राज्य निर्वाचन आयोग की भूमिका पर सवाल उठाए है...हांलाकि ऐसा अमूमन विपक्षी पार्टी द्वारा किया जाता है...लेकिन सत्ताधारी दल ही निर्वाचन आयोग पर सवाल उठा दे..ऐसा देखने को कम ही मिलता है...अब देखिये यह पत्र...ये पत्र बीजेपी के प्रदेश महामंत्री भगवान सबनानी ने राज्य निर्वाचन आयोग को लिखा है....सबनानी ने पत्र के जरिए ग्वालियर में वोटिंग का समय एक घंटा बढ़ाने की मांग की है...ऐसे में सवाल ये उठ रहा है कि...आखिर इसके मायने क्या है...क्या वाकई में राज्य निर्वाचन आयोग और जिला कलेक्टर्स ने मतदाता सूची में गड़बड़ी की...या फिर बीजेपी की मैदानी रिपोर्ट गड़बड़ा गई है...जिसके चलते अभी से ही पूरा ठीकरा राज्य निर्वाचन आयोग पर फोड़ा जा रहा है...माना जा रहा है कि...नगरीय निकाय चुनाव से पहले बीजेपी द्वारा कराया गया सर्वे की रिपोर्ट और वोटिंग के आंकड़ों में काफी अंतर है...ऐसे में क्या बीजेपी को अपनी सियासी जमीन खिसकने का डर सताने लगा है...