Jabalpur: स्टेट जीएसटी ने व्यापारियों पर लगाई सवा 63 लाख की पेनाल्टी, तत्काल हो गया भुगतान

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
Jabalpur: स्टेट जीएसटी ने व्यापारियों पर लगाई सवा 63 लाख की पेनाल्टी, तत्काल हो गया भुगतान

Jabalpur. कर चोरी की शिकायत पर जबलपुर में स्टेट जीएसटी द्वारा की गई छापेमार कार्रवाई के बाद स्टील कारोबारियों द्वारा अच्छी खासी कर चोरी के प्रमाण मिले हैं। जिसके चलते कारोबारियों पर सवा 63 लाख रुपए की पैनाल्टी लगाई गई है। बुधवार को जब स्टेट जीएसटी की टीम ने मौके से जब्त दस्तावेजों को खंगाला तो स्टाॅक और सामान की मात्रा में काफी अंतर पाया गया। जिससे यह बात प्रमाणित हो गई कि व्यापारियों द्वारा बिना बिल के बड़ी मात्रा में सामान बेचा गया है। जिसका आंकलन कर विभाग ने यह पैनाल्टी लगाई है। 



तीनों फर्मों में चल रहा था घालमेल



मंगलवार को स्टेट जीएसटी की टीम ने रानीताल स्थित सुदामा हार्डवेयर, सुदामा स्टील और सुदामा पाइप्स पर यह छापेमार कार्रवाई की थी। जानकारी के मुताबिक सुदामा स्टील्स पर 7 लाख रुपए, सुदामा पाइप्स पर सवा लाख रुपए और सबसे ज्यादा सुदामा हार्डवेयर पर 55 लाख रुपयों की पैनाल्टी लगाई गई है। 



पैनाल्टी की हो गई वसूली



विभाग के डिप्टी कमिश्नर आर के ठाकुर के मुताबिक तीनों फर्मों ने जो स्टाक रजिस्टर में बताया था मौके पर उतनी मात्रा में सामान नहीं मिला जिसे गंभीर अनियमितता मानकर यह पैनाल्टी लगाई गई। जिसके बाद तीनों फर्मों के संचालकों ने पूरी पैनाल्टी का भुगतान कर दिया है। दूसरी तरफ सिहोरा के स्टील संचालक द्वारा प्रस्तुत किए गए दस्तावेजों को खंगालने पर स्टेट जीएसटी की टीम को कुछ खास अनियमितता नहीं मिली। 


जबलपुर पैनाल्टी 63 lakhs sudama hardware GST Jabalpur PANALTY Jabalpur News State GST स्टेट जीएसटी जीएसटी