INDORE. नेशनल हेराल्ड और ग्लोबल हेराल्ड प्रकाशन के इंदौर में प्रेस कॉम्प्लेक्स के दफ्तर में स्टेट जीएसटी की टीम जांच कर रही है। ये जांच इसी पते पर रजिस्टर्ड अल्फा वीजन कंपनी द्वारा लिए गए जीएसटी इनपुट क्रेडिट को लेकर हो रही है। इस कंपनी और इससे जुड़े दस्तावेजों में इंदौर के इसी हेराल्ड दफ्तर का ही पता दर्ज है। बताया जा रहा है कि कंपनी के रिटर्न और लिए गए क्रेडिट पर विभाग की नजर थी, ये रिटर्न और क्रेडिट दोनों मिसमैच हो रही थीं। जब विभाग ने इनके पुराने रिकार्ड जांचे तो इसमें प्रारंभिक गड़बड़ी नजर आई, इसके बाद अधिकारियों की एक टीम दफ्तर पहुंची और जांच शुरू की।
दस्तावेजों की जांच कर रहे अधिकारी
इस कंपनी के डायरेक्टर विष्णु गोयल और रेखा गोयल बताए जाते हैं। नेशनल और ग्लोबल हेराल्ड अखबार का प्रकाशन और स्वामित्व भी इन्हीं के नाम पर है। जांच के दौरान कई दस्तावेज मिले हैं, इनकी जांच हो रही है। विभाग ने फिलहाल इस पर अभी कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है। ईडी नेशनल हेराल्ड की सभी संपत्तियों को लेकर जांच कर रही है। इसी मामले में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और सांसद राहुल गांधी से भी ईडी लगातार पूछताछ कर रही है।
साल 1998 से है गोयल के स्वामित्व में नेशनल हेराल्ड
विष्णु और रेखा गोयल के शिवा पब्लिकेशन ने साल 1998 में नेशनल हेराल्ड का स्वामित्व खरीदा था। साल 1983 में तत्कालीन सीएम अर्जुन सिंह के कार्यकाल में आईडीए द्वारा नाममात्र की लीज दर पर ये जमीन आवंटित हुई थी। लीज को लेकर पहले ही विवाद चल रहा है।