Jabalpur. कुल बिक्री और ई वे बिल में हेरफेर कर जीएसटी की गड़बड़ी के शक में जबलपुर और सिहोरा में स्टेट जीएसटी की टीम ने स्टील कारोबारियों पर छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया। जबलपुर के रानीताल स्थित एक परिवार के सुदामा हार्डवेयर, सुदामा स्टील और सुदामा पाइप्स पर हुई कार्रवाई में टीम ने बड़ी मात्रा में बिक्री के दस्तावेज कब्जे में लिए हैं। फिलहाल राय परिवार की इन फर्मों के दस्तावेजों की जांच पड़ताल का सिलसिला जारी है जिसके बाद जीएसटी के घालमेल का आंकड़ा सामने आएगा।
सिहोरा में गुरूदेव स्टील पर कार्रवाई
दूसरी ओर सिहोरा में टीम ने गुरूदेव स्टील पर धावा बोला जहां ईवे बिल के जरिए कारोबार किया जाता है। स्टेट जीएसटी की टीम ने प्रतिष्ठान के एकाउंटेंट से भी लंबी पूछताछ की। जिसके बाद जीएसटी की हेरफेर का सर्वे पूरा किया गया है।
पकड़ी जा सकती है बड़ी कर चोरी
आशंका व्यक्त की जा रही है कि इन दोनों कार्रवाई में बड़ी जीएसटी की चोरी सामने आ सकती है। जिसका खुलासा दस्तावेजों की संपूर्ण तफ्तीश के बाद स्टेट जीएसटी द्वारा किया जाएगा।