Barwani: चैंपियन मां-बेटा! स्टेट लेवल कॉम्पिटीशन में मां 2nd और बेटा 3rd नंबर पर

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
Barwani: चैंपियन मां-बेटा! स्टेट लेवल कॉम्पिटीशन में मां 2nd और बेटा 3rd नंबर पर

रंकेश वैष्णव, Barwani. राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग स्पर्धा (State Level Power Lifting Competition) में बड़वानी (Barwani) के मां और बेटे ने जिले का नाम रोशन किया। इंदौर (Indore) में 4 और 5 जून को प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। सुनीता ने तीन अलग-अलग श्रेणी- स्कॉट, बेंच प्रेस और डेड लिफ्ट में 250 kg वजन उठाकर दूसरा स्थान हासिल किया। वहीं बेटे चेतन (Chetan) इन्हीं तीनों श्रेणियों में 270 Kg वजन उठाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।



ट्रेनर ने प्रतियोगिता में भाग लेने का दिया था सुझाव



पेशे से शिक्षिका सुनीता काग (Sunita Kag) ने फिटनेस के लिए एक साल पहले जिम जॉइन की। इसके बाद उन्होंने अपने बेटे को भी जिम जॉइन करवाई। मां और बेटे की पावर लिफ्टिंग में उनकी मेहनत को देखकर उनके ट्रेनर ने इंदौर (Indore) में आयोजित पावर लिफ्टिंग में भाग लेने का सुझाव दिया। सुनीता ने मास्टर वर्ग 63 किलोग्राम और चेतन ने सब जूनियर वर्ग 53 किलोग्राम में भाग लिया।



नेशनल पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में हुआ सिलेक्शन



हैदराबाद (Hyderabad) में जुलाई महीने में नेशनल पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप (National Power Lifting Championship) आयोजित होगी। इस चैंपियनशिप में सुनीता काग का सिलेक्शन हो गया है। सुनिता काग पेशे से सरकारी शिक्षिका हैं वे ग्राम लोनसरा में पदस्थ हैं। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर फिटवेल जिम के संचालक मनीष गुप्ता और जिम के सदस्यों ने सुनीता काग और चेतन काग को बधाई दी है।


नेशनल पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप मां बेटा चेतन इंदौर सुनीता काग राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग स्पर्धा हैदराबाद National Power Lifting Championship Chetan Mother Son प्रतियोगिता Sunita Kag State Level Power Lifting Competition Barwani competition Hyderabad. बड़वानी Indore
Advertisment