अविनाश तिवारी, REWA. दो दिन के विंध्य दौरे पर आए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने रीवा के राजनिवास भवन में मीडिया से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि संगठन ने बूथ स्तर पर काम शुरू कर दिया है। इसके लिए लगातार बैठकें हो रही हैं। वहीं उन्होंने ये भी कहा कि संगठन हर जिले की समीक्षा करता है। उसके आधार पर ही हम चुनावी मैदान में उतरेंगे। साथ ही नगरीय निकाय चुनाव में महापौर पद पर मिली हार को लेकर भी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने समीक्षा कर बेहतर करने की बात कही। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी को लेकर अनुशासन ठीक करने की बात भी कही है। वहीं पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल के द्वारा झंडा घोटाला को लेकर दिए गए बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने किनारा कर लिया।
2023 विधानसभा चुनाव में पार्टी मजबूती से मैदान में उतरेगी- विष्णुदत्त शर्मा
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा 2 सितंबार को अपने दो दिवसीय विंध्य दौरे पर कुछ समय के लिए रीवा पहुंचे। यहां स्थानीय राजनिवास भवन में उन्होंने विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर कहा कि पार्टी संगठन अभी से बूथ स्तर पर काम कर रही है। इसके लिए वह लगातार हर जिले की एक-एक करके मीटिंग भी कर रही है। आने वाले चुनाव में मजबूती के साथ पार्टी मैदान में होगी। वहीं उन्होंने नगरीय निकाय चुनाव में महापौर पद पर मिली हार को लेकर भी समीक्षा करके बेहतर करने की बात भी कही। शर्मा ने कहा कि संगठन द्वारा हमेशा ही हर विषय पर समीक्षा की जाती है और पार्टी संगठन गलतियों से सीख भी लेता है।
झंडा घोटाला से बचते नजर आए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त
मीडिया से बातचीत के दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी की अनुशासनहीनता को लेकर भी अपनी बात रखी। पार्टी में किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसा होने पर उसे ठीक भी किया है। वहीं पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल के झंडा घोटाला को लेकर दिए गए बयान से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बचते हुए भी नजर आए।