Rajgarh. राजगढ़ के खिलचीपुर में बीजेपी नेता बीजेपी नेता विजय बंटी शर्मा मंडी चौराहे पर अपने पिता सत्यनारायण की मूर्ति स्थापित करना चाह रहे हैं। वे 25 लाख रुपए की लागत से 6 फीट की मूर्ति स्थापित करना चाहते हैं। बीजेपी नेता विजय बंटी शर्मा अपना निजी स्वार्थ साधना चाह रहे हैं। नगर परिषद ने मूर्ति के टेंडर भी निकाल दिया है। वहीं नगर के लोगों में इस बात को लेकर आक्रोश है। लोगों का कहना है कि बीजेपी नेता विजय बंटी शर्मा सरकारी पैसों का दुरुपयोग कर रहे हैं। नगर में सबसे पहले समाजसेवी देश की रक्षा करने वाले मेजर बड़े राजा साहब देवव्रत सिंह की मूर्ति की स्थापना होनी चाहिए।
आपत्ति लेने पर समाजसेवी को धमकी
जनहित के मामले में समाजसेवी पवन जायसवाल ने नगर परिषद में आपत्ति दर्ज कराई थी। इसके बाद समाजसेवी को बीजेपी नेता विजय बंटी शर्मा ने जान से मारने की धमकी दी। समाजसेवी ने खिलचीपुर थाने में शिकायत भी की लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
थाना प्रभारी ने नहीं दिया बयान
जब द सूत्र ने इस मामले में खिलचीपुर थाना प्रभारी से उनका पक्ष जानने कि कोशिश की तो उन्होंने मामले में कोई बयान नहीं दिया। उनका कहना था हमारे पास ये जिला अधिवक्ता का पत्र पढ़ लीजिए फोटो खींचना वर्जित है। मामला दर्ज नहीं किया जा सकता।
किसान कांग्रेस ने दी धरने की चेतावनी
मूर्ति मामले में आवाज उठाने वाले समाजसेवी को जान से मारने की धमकी मिली है। पवन जायसवाल का आरोप है कि थाना प्रभारी मुकेश गौड़ ने विजय शर्मा से सांठगांठ करके FIR दर्ज नहीं की। पवन जायसवाल का कहना है कि उनपर कभी भी हमला हो सकता है। उन्हें झूठे केस में फंसाने की साजिश की जा रही है। वहीं किसान कांग्रेस ने खिलचीपुर में डीआईजी भोपाल के नाम ज्ञापन दिया। किसान कांग्रेस ने चेतावनी दी कि 3 दिन के अंदर कार्रवाई नहीं की गई तो जिला किसान कांग्रेस थाने के सामने धरने पर बैठेगी।