द सूत्र का स्टिंग: ग्वालियर में खुलेआम चल रहा नकली घी का कारोबार, व्यापारी का खुला ऑफर

author-image
एडिट
New Update
द सूत्र का स्टिंग: ग्वालियर में खुलेआम चल रहा नकली घी का कारोबार, व्यापारी का खुला ऑफर

अंशुल मित्तल । ग्वालियर. शादी का सीजन (Marriage Season) चल रहा है, ऐसे में मिठाईयों से लेकर राशन तक की डिमांड भी बढ़ गई है, साथ ही बढ़ गया है मिलावटखोरी (adulteration) का धंधा। अपने काले धंधे को अंजाम देने के लिए मिलावटखोर हर तरह के हथकंडे बेखौफ होकर आजमाते हैं। ग्वालियर में ऐसे ही एक मिलावटखोर का खुलासा द सूत्र (Gwalior Thesootr sting) की टीम ने किया। टीम ने कस्टमर बनकर मामले को उजागर किया।

स्टिंग ऑपरेशन में देखिए काले धंधे को कैसे अंजाम देता है व्यापारी

वीडियो स्टिंग में देखिए दाल व्यापारी प्रदीप अग्रवाल शहर के मुख्य बाजार में बैठकर किस तरह से अपने गोरखधंधे को अंजाम देता है। वीडियो स्टिंग में आप साफ सुन सकते हैं कि कैसे यह व्यापारी दावा कर रहा है कि इसके दिए हुए घी (imitation Ghee) में और असली घी में कोई फर्क नहीं कर सकता।

टीम ने की सैंपलिंग की कार्रवाई

जब इस व्यापारी को शक हुआ कि वह अपने गोरखधंधे के चलते प्रशासनिक चंगुल में फंस सकता है तो वह दुकान का शटर बंद कर मौके से भाग निकला। बताया जा रहा है कि जब तक अधिकारी मौके पर पहुंच पाते उससे पहले ही संभवतः उसने पीछे के रास्ते से माल गायब करवा दिया। हालांकि मामले की जानकारी ग्वालियर कलेक्टर को मिलते ही उन्होंने तत्काल मौके पर टीम भेजी। इसके बाद टीम ने सैंपल (Gwalior Food Sampling) लेने की कार्रवाई की। जांच अधिकारी संजीव खेमरिया ने मामले में कार्रवाई करने की बात कही है।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Gwalior sting operation the sootr team ghee bisinessman