New Update
/sootr/media/post_banners/7302a8c698d751204d2fedce694c20028a807248c32a8d9edb50bccc9129a482.png)
भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट (AIRPORT) पर बुधवार को हड़कंप मच गया। यहां एयरपोर्ट पर CISF के जवानों ने जबलपुर (Jabalpur) के एक कारोबारी से चेकिंग के दौरान रिवॉल्वर और 15 कारतूस बरामद किए है। कारोबारी भोपाल से अहमदाबाद जा रहा था। इसी दौरान सीआईएसएफ जवानों ने कारोबारी से कारतूस जब्त करके उसे हिरासत में ले लिया है।
बोला- धोखे से बैग में आए कारतूस
Advertisment
CISF की पूछताछ में अजय ने बताया कि बैग में धोखे से कारतूस आ गए हैं। अजय के पास से एक रिवॉल्वर भी मिली है। जिसका लाइसेंस रिन्यू नहीं हुआ है। CISF मामले की जांच कर रही है।