DAMOH:दमोह में तेंदूखेड़ा ब्लाक की केवलारी पोलिंग बूथ पर हुआ पथराव, पथराव में नायब तहसीलदार हुई घायल 

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
DAMOH:दमोह में तेंदूखेड़ा ब्लाक की केवलारी पोलिंग बूथ पर हुआ पथराव, पथराव में नायब तहसीलदार हुई घायल 

Damoh. तीसरे चरण के पंचायत चुनाव के तहत जिले के तेंदूखेड़ा ब्लॉक में भी मतदान की प्रक्रिया संपन्न हुई थी। जहां केवलारी ग्राम पंचायत के पोलिंग बूथ पर शुक्रवार की रात एक पुलिसकर्मी ने धनीराम नामक एजेंट को थप्पड़ मार दिया जिससे वहां विवाद की स्थिति निर्मित हो गई और दो पक्षों के लोगों ने पोलिंग बूथ पर पथराव कर दिया। इस पथराव में वहां मौजूद नायब तहसीलदार नीलू बागरी घायल हो गई।  

सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस अमला मौके पर पहुंचा और हालात को नियंत्रित किया और घायल नायब तहसीलदार  को इलाज के लिए रात के समय जिला अस्पताल लाया गया। कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य के निर्देश पर अन्य तहसीलदार और नायब तहसीलदार भी जिला अस्पताल पहुंचे।





काउंटिंग के दौरान हुआ विवाद 




 इस घटना क्रम में यह बात सामने आ रही है कि ग्राम पंचायत केवलारी ग्राम पंचायत में सरपंच के लिए हुए मतदान में पहले किसी प्रदीप अहिरवार नामक प्रत्याशी  को विजेता बताया गया था। उसके बाद दूसरे  बाटा नामक प्रत्याशी  को विजेता बताया गया। जिसके बाद वहां विवाद के हालात निर्मित हो गए और तभी किसी पुलिसकर्मी ने धनीराम नामक  पोलिंग एजेंट को थप्पड़ मार दिया जिससे भीड़ आक्रोशित हो गई और पथराव शुरू कर दिया। जिसमे वहां कुछ ग्रामीणों के साथ नायब तहसीलदार घायल हो गई। विवाद के चलते वहां मतगणना को रोक दिया गया था।


damoh दमोह Damoh News पथराव TENDUKHEDA PANCHAYAT ELECTION counting तहसीलदार polling party Tehsildar केवलारी ग्राम पंचायत