विधानसभा चुनाव को लेकर बनी रणनीति, उम्मीदवार तलाशने तय हुई गाइडलाइन

author-image
एडिट
New Update
विधानसभा चुनाव को लेकर बनी रणनीति, उम्मीदवार तलाशने तय हुई गाइडलाइन

Bhopal. मध्यप्रदेश में आगामी चुनाव को लेकर हर दल ने कमर कस ली है। तो वहीं मैदान में अब नवोदय जनतांत्रिक पार्टी ने एंट्री मारी है। एनजेपी चुनाव को लेकर रणनीति तैयार कर रही है। राजधानी भोपाल में नवोदय जनतांत्रिक पार्टी की प्रदेश कार्य समिति की बैठक हुई। इस बैठक में मध्यप्रदेश के लगभग सभी प्रमुख जिले के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर राष्ट्रीय सचिव वीरेंद्र गुप्ता और ज्योति त्रिपाठी शामिल हुई। वीरेंद्र कुमार ने कहा कि चिनाव में उतरने के लिए एनजेपी पूरी तरह से तैयार है।



चुनाव को लेकर बनाई रणनीति



इस बैठक में मध्यप्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई और नवोदय जनतांत्रिक पार्टी की ओर से हर एक विधानसभा में पढ़े-लिखे शिक्षित और गैर अपराधी उम्मीदवार को चुनाव के मैदान में उतारने की योजना पर चर्चा हुई। पार्टी में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, अन्नदाताओं की समस्या शिक्षकों के सम्मान की पुनर्स्थापना, पुलिस एवं प्रशासन की कार्यशैली में सुधार व्यापारियों की समस्या और बॉर्डर पर तैनात सैनिकों के सम्मान की प्रतिबद्धता दोहराई और संपूर्ण मध्यप्रदेश में पार्टी के विस्तार हेतु सदस्यता अभियान चलाने का भी विचार किया गया।



कार्यसमिति का हुआ विस्तार



नवोदय जनतांत्रिक पार्टी मध्यप्रदेश के अधिकांश जिलों में जिला अध्यक्षों का चुनाव किया तथा प्रदेश कार्यसमिति का विस्तार हुआ जिसमें कुछ नए पदाधिकारी का भी चयन किया गया है। इस बैठक में नए कार्य समिति का गठन हुआ जिसमें मध्यप्रदेश के भोपाल जिला संयोजक महेश कुमार को पदोन्नति देकर प्रदेश सह संयोजक की जिम्मेदारी दी गई।



महिला और युवाओं पर भी फोकस



कार्यक्रम में यह भी निर्णय लिया गया कि मध्यप्रदेश में प्रदेश महिला मोर्चा का भी गठन किया जाएगा और प्रदेश में एक प्रदेश का युवा अध्यक्ष भी होगा जो मध्यप्रदेश के युवाओं को जोड़ने का काम करेंगे। मध्यप्रदेश प्रदेश में बुद्धिजीवियों का भी एक कमेटी बनाई जाएगी, इसके अलावा आने वाले वर्ष में जब भी प्रदेश कार्यसमिति बैठक होगी उसमें स्थाई सदस्य और कुछ विशेष आमंत्रित सदस्य को भी रखा जाएगा।


भोपाल Bhopal विधानसभा चुनाव चुनाव election Assembly election प्रत्याशी Candidate Strategy रणनीति गाइडलाइन NJP guidline navoday एनजेपी नवोदय नेता